________________
: २३ :
गुरुवर ! तुम्हारे जीवन से दिव्य ज्योति पाएं । फिर एक बार सोए संसार को जगाएं ||
दृढ़ लक्ष्य कौन ऐसा ? हो दूसरा धरा में 1 आराध्य ! श्रीचरण में, लो प्राण ये चढ़ाएं ॥१॥
आदर्श वह अहिंसा, पल-पल की साधना में । हिसा ने हार मानी, इतिवृत्त क्या बताएं ? २ ||
वह सत्य सत्य - निष्ठा, स्रोतस्विनी प्रतापना तपस्या, किसका कहो
किनारे । सुनाएं ॥ ३ ॥
अस्तेय की शुभाभा, जन-जन के मन में छाई । विश्वस्त थे सभी के, गौरव से गीत गाएं ||४||
,
वर्चस्व ब्रह्म व्रत का साहित्य है दिखाता । नवशील की वे बाड़ें, पढ़ आत्म-वल बढ़ाएं ||५||
अपरिग्रहीश ! अनुपम, निस्संगता तुम्हारी । अनशन में श्रात्म-दर्शन, लो वन्दनार्चनाएं || ६ ||
निश्छल, उदार, व्यापक, अध्यात्म चेतना में | 'तुलसी' सदैव पनपे, वे भिक्षु भावनाएं ॥ ७॥
वि० सं० २०१५, चरम महोत्सव, कानपुर (उत्तरप्रदेश) लय --- इतिहास गा रहा है
५६]
[ श्रद्धेय के प्रति