Book Title: Shraddhey Ke Prati
Author(s): Tulsi Acharya, Sagarmalmuni, Mahendramuni
Publisher: Atmaram and Sons

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ १६ गुरुदेव । तुम्हारे चरणो मे ये शीश स्वय भुक जाते है । तव वाडमय अमृत करणो मे ये हृदय हिलोरे खाते है || → क्या वर्णन हो उपकारो का, जो जीवन जटिल समस्या है । उसका भी सुन्दर समाधान पाया, हम प्रकट दिसाते है || १॥ कैसी यो विशद विराट भावना जन-जन के उद्धरने की । भयभीतो के भय हरने की, हम सुमर सुमर सुख पाते हैं || २ || वह व्याख्या विरल अहिंसा की, हिंसा की झलक जरा न जहा । जो विश्व मैत्री का विमल रूप, जन-जन जिसको अपनाते है || ३॥ खुद जागो और जगाओ जग को, यही दया है दान यही । इसमे सबका उत्थान मान, जन-जन मे जागृति लाते हे ||४|| संगठन का कैसा जादू, किया तुमने सावरिये साधु झगडो की जडे जला डाली, हम सव वलिहारी जाते हे ||५| नही शिथिलाचार पनप पाया, सयम की रही छत्र छाया । श्री वीर पिता के वीर पुत्र । तेरापथ हम सरसाते है || ६ || वह अटल रहे मर्यादा तेरी, लोह लेखिनी से जो लिखी । समवेत चतुष्टय श्वेत-सघ माघोत्सव आज मनाते है ||७|| वि० सं० २०११, मर्यादा महोत्सव, बम्बई लय- घुतश्याम तुम्हारे द्वारे पर गुरु ] [re

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124