________________
Vol. XXXVI, 2013
स्वातन्त्र्योत्तर भारत में पाण्डुलिपियों का संग्रह एवं सूचीकरण
191
पाण्डुलिपियाँ भी इस सूची में हैं । १९७०, ७१, ७३, ७४ एवं ७९ में क्रमशः इस संग्रह की ओड़िया ग्रन्थों की सूची का प्रकाशन A Descriptive Catalogue of oriya Manuscripts शीर्षक से प्रकाशित हुये जिनमें संस्कृत एवं उड़िया भाषा की पाण्डुलिपियाँ हैं । वस्तुत: यहाँ की पाण्डुलिपियों को प्रकाश में लाने का श्रेय पं. केदारनाथ महापात्र के साथ पं. नीलमणि मिश्र को जाता है जिन्होंने यावज्जीवन यहाँ के
संग्रह की सेवा की । १९५८ : राजस्थान के जैन ग्रन्थ भण्डारों की सूची का सम्पादन कस्तूरचन्द केसलवाल ने प्रारम्भ
किया जिसमें बीस हजार पाण्डुलिपियों का विवरण है जो पैतालिस से अधिक ग्रन्थ भण्डारों में उपलब्ध है। अलवर, अजमेर, दूनी, अमोवा, बूंदी, कोटा, उदयपुर दौसा एवं जयपुर सहित अनेक स्थानों में है। इस सूची का प्रथम भाग दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र की महावीरजी, जयपुर के द्वारा आर्मर शास्त्र भण्डार जयपुर ग्रन्थसूची शीर्षक से किया गया । इसमें २५०६ पाण्डुलिपियों का विवरण है । जो संस्कृत प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी, राजस्थानी एवं गुजराती भाषा में है। इसी के भाग-२ का प्रकाशन १९५८ एवं भाग-३ का प्रकाशन १९५६ में हुआ । भाग-४ का प्रकाशन – जयपुर के बारह जैन ग्रन्थ भण्डारों में संगृहीत दश हजार से अधिक ग्रन्थों की सूची शीर्षक से श्री कस्तूरचन्द केशलीवाल एवं अनूपचन्द न्यायतीर्थ ने १९६२ में किया। जिसका प्रकाशन श्री महावीर
जैन ग्रन्थमाला संख्या-९ में हुआ । इसमें जयपुर के बारह ग्रन्थ भण्डारों की सूची है। १९५९ : इसी क्रम में १९५९ में महाराज श्रीरामचन्द्र उत्कल विश्वविद्यालय प्रेस से सौ पाण्डुलिपियों
की विवरणात्मक सूची का प्रकाशन कटक (उड़ीसा) से हुआ । इस सूची की पाण्डुलिपियों की प्रदर्शनी अखिल भारतीय पप्च्य विद्या सम्मेलन के बीसवें अधिवेशन के अवसर पर भुबनेश्वर में लगाई गई थी जिसमें ताड़पत्र की पाण्डुलिपियाँ तथा ताम्र फलक आदि को प्रदर्शनार्थ रखा गया था । . राजस्थान प्राच्य अनुसन्धान संस्थान (Rajasthan Oriental Researvh Institute) की ग्यारह हजार से अधिक पाण्डुलिपियों की सूची का प्रकाशन जोधपुर से १९५९ एवं
१९६० में हुआ । इस सूची का सम्पादन गोपाल नारायण बहुरा ने किया । १९५९ : Poona Oriental list, 24(1-2), 1959, 6-22 के अन्तर्गत G. S. Waray
collection की पाण्डुलिपियों की सूची का प्रकाशन हुआ । १९६० . : एशियाटिक सोसायटी आफ् पाकिस्तान, ढाका से १९६० में मुंशी अब्दूलकरीम के संग्रह
की बंगाली भाषा की पाण्डुलिपियों की विवरणात्मक सूची का प्रकाशन हुआ। इसमें ५८५ पाण्डुलिपियों का विवरण प्रारम्भिक एवं समापन अंश के साथ दिया गया है । १९६० में एक अन्य सूची का प्रकाशन श्री भुवनेश्वरी पीठ, गोंडल (सौराष्ट्र) से हुआ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org