________________
(५३)
आतमा ही आतमा का परीग्रह यह जानकर । 'पर द्रव्य मेरा है' बताओ कौन बुध ऐसा कहे ? ॥२०७॥
1
यदि परीग्रह मेरा बने तो मैं अजीव बनूँ अरे । पर मैं तो ज्ञायकभाव हूँ इसलिए पर मेरे नहीं ॥२०८॥
।
छिद जाय या ले जाय कोइ अथवा प्रलय को प्राप्त हो जावे चला चाहे जहाँ पर परीग्रह मेरा नहीं ॥ २०९ ॥
।
है अनिच्छुक अपरिग्रही ज्ञानी न चाहे धर्म को है परीग्रह ना धर्म का वह धर्म का ज्ञायक रहे
|| २१०||
।
है अनिच्छुक अपरिग्रही ज्ञानी न चाहे अधर्म को है परिग्रह न अधर्म का वह अधर्म का ज्ञायक रहे || २११ ॥