Book Title: Samaysara Padyanuwad
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 77
________________ (७६) . उत्पन्न होता नष्ट होता जीव प्रकृति निमित्त से । उत्पन्न होती नष्ट होती प्रकृति जीव निमित्त से ॥३१२॥ यों परस्पर निमित्त से हो बंध जीव रु कर्म का । बस इसतरह ही उभय से संसार की उत्पत्ति हो ॥३१३॥ जबतक न छोड़े आतमा प्रकृति निमित्तिक परिणमन । तबतक रहे अज्ञानि मिथ्यादृष्टि एवं असंयत ॥३१४॥ जब अनन्ता कर्म का फल छोड़ दे यह आतमा । तब मुक्त होता बंध से सदृष्टि ज्ञानी संयमी ॥३१५॥ प्रकृतिस्वभावस्थित अज्ञानी कर्मफल को भोगते । पर ज्ञानिजन तो कर्मफल को जानते ना भोगते ॥३१६॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98