Book Title: Purusharthsiddhyupay
Author(s): Amrutchandracharya, Munnalal Randheliya Varni
Publisher: Swadhin Granthamala Sagar

View full book text
Previous | Next

Page 418
________________ (५) अगचित्वभावना शरीर स्वभावसे अचि है-मलमत्रादिका पिंड है। दण्डागह जैसा है ) उसमें से सदैव मल नवद्वारों द्वारा बहता रहता है और आत्मा शुचि या निर्मल है फिर दोनोंकी एकता हो नहीं सकती एवं शरीरके पीछे आत्माको अशुचि । अपवित्र ) मानना मूलमें भूल है ऐसी स्थिति में शरीरको मल-मलकर साफ करमेसे शरीरका ऊपरी मल छूट सकता है किन्तु भोतरी मल नहीं छूट सकता, म आत्माका मल ( रागादिविकार ) छूट सकता है। अतः आत्मशुद्धि के विना बरोरकी झुद्धिसे मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता ऐसा जानना 1 फलत: आत्मशुद्धिका उपाय सदेय करना चाहिये व आत्मागे हो आस्था ( श्रद्धा ) रखना चाहिये, शरीरमें नहीं, यह तात्पर्य है। (६ ) आस्रव भाबना-नवीन कर्मोका आना 'आस्रव कहलाता है जो हेय है । अतएव योग व कषाय के दूर करने का हमेशा प्रयत्न करना चाहिये क्योंकि दोनों के निमित्तसे कस्त्रिय होता है। आलयके मूल में दो भेद होते हैं ( १ ) द्रव्यास्त्रक । ( २ ) भावात्रव । कामणि द्रव्यका आना द्रव्यास्रव कहलाता है और रागादिविकारी भावोंका आना (प्रकट होना ) भावास्रव कहलाता हैं जिसके ५७ भेद होते हैं । मिथ्यात्व ५, अविरत १२. कषाय २५, योग १५, कुल ५७ भेद समझना । प्रभादका अन्तर्भाव कषायमें होता है। निश्चयसे 'आत्माके प्रदेशोंका कंपन होना' आस्रव कहलाता है जो द्वारस्य है । बार-बार आस्रव न होनेका धिचार करना च प्रयत्न करना अनुप्रेक्षा कहलाती है ! आस्रव कारणरूप है और बंध कार्यरूप है ऐसा समझना । सुक्ष्मभेद श्लोक नं० २०२ में प्रश्नोत्तररूपसे बताया गया है। (७) संसारानुप्रेक्षा-संसारके स्वरूपका चिन्तबन करना, उसकी बुराइयोंकी ओर स्मरण करना, व्यान रखना । ऐसा करनेसे संसारसे विरक्ति होती है और उसका उपाय विवेकोजन करने लगते हैं, जिससे हित होता है । मोक्ष प्राप्तिका यह एक साधन है। (८) लोकानप्रेक्षा--षट द्रव्यात्मक लोकका स्वरूप व उसको रचनाका विचार करना लोकानुप्रेक्षा ( भावना ) कहलाती है। यह लोक स्वयं ही बना है, किसीने इसे बनाया नहीं है, यह अनादिनिधन है, नित्य अकृत्रिम है तथा न इसको रक्षा कोई करता है न इसका विनाश कोई करता है, इसके सभी कार्य ( पर्यायें ) स्वतः सिद्ध { सहज स्वभाव ) होते हैं। अन्य मतावलंबियों जैसा इसका कर्ता भर्ता-हर्ता कोई नहीं है ( त्रिशक्तिवाला ईश्वर आदि ) 1 फलतः वस्तुका स्वतंत्र परिणमन समझ किसीपर रागद्वेष नहीं होता - संतोष रहता है । व्यवहारसे नैमित्तिकता मानो जाती है । दृश्यमान लोक पुद्गल द्रव्यको पर्यायें हैं । (९) धर्मानुप्रेक्षा-धर्मका अर्थात् बस्तुके स्वभावका चिन्तवन करना धर्मानुप्रेक्षा कहलाती है। अथवा स्यबहारधर्म ( उत्तमक्षमादि अनेकप्रकार का चिन्तवन करना भी धर्मानुप्रेक्षा है। निश्चय व व्यवहारधर्मके चिन्तवनसे ग्रहण व त्याग करनेकी भावना होती है और बैसा करता भी है। १. पंचपरावर्तनका स्वरूप आगे बतलाया जायेगा जो संसाररूप है। HTTrum &.

Loading...

Page Navigation
1 ... 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478