Book Title: Purusharthsiddhyupay
Author(s): Amrutchandracharya, Munnalal Randheliya Varni
Publisher: Swadhin Granthamala Sagar

View full book text
Previous | Next

Page 419
________________ पुरुषार्थसिपा ( १० ) बोधि अनुप्रेक्षा - रत्नत्रयधर्मका नाम 'बोधि' है अर्थात् सम्यग्दर्शन- सम्यग्ज्ञानसम्यक् चारित्रको 'बोध' कहते हैं। उसके प्राप्त होने का बारंबार चिन्तवन करना; क्योंकि वह दुर्लभ रत्न ( वस्तु) है, वह अवश्य प्राप्त करना चाहिये। उसके विना मनुष्यजीवन निष्फल है ऐसा समझना चाहिये । ४०८ ( ११ ) संवरानुप्रेक्षा - कर्मास्रवको रोकना या रुकना संवर कहलाता है उससे संसारकी वृद्धि नहीं होती, कमी ही होती है । उसका बारंबार ध्यान व चिन्तयन करनेसे आत्महितको ओर झुकाव होता है, आवके कारणोंको छोड़ता है, अपना कर्तव्य पालन करता है । (१३) निर्जरानुप्रेक्षा -- कर्मोंको निर्जराका विचार करना मुक्ति के लिये अनिवार्य है । अतएव निर्जराके उपायका बार-बार विन्तवन करना निर्जरानुप्रेक्षा कहलाती है। उससे निर्जराका स्वरूप और उसके भेदोंका परिज्ञान होता है जो आत्माके हित में समझा जाता है । मोट- उपर्युक्त सभी अनुप्रेक्षाओंका बार-बार चिन्तवन करना चारित्र प्राप्तिका साधन है। अतएव चारित्रके भीतर ही उनका अन्तर्भाव होता है | चारित्रके प्रकरण में कहे गये सभी प्रकारों का उपयोग चारित्र में ही किया जाता है ऐसा समझना चाहिये । भावनाका अर्थ या उद्देश्य सिर्फ विचार करनेका नहीं है किन्तु विचारोंको शिथिल या विस्तृत न होने देना है अर्थात् जगाते रहना है ( मंत्र की तरह ) । उससे स्मृति ताजी रहकर आत्माको अपने कर्तव्य पालनको ओर प्रेरित करती है तथा यथाशक्ति बेसा व्यायादि की भी है। area भावनाका अर्थ कार्य करना क्रिया ) भी होता है ऐसा समझना चाहिये । २०५ ।। आगे---- २२ बाईस परीषहोंका पालना श्रावकका कर्तव्य बतलाते हैं । आईस परीषहोंका स्वरूप क्षुत्तृष्णा हिममुष्णं नग्नत्वं याचनारतिरलाभः | देशो मसकादीनामाक्रोशो व्याधिदुःखमंगमलम् || २०६ || स्पर्शश्च तृष्णादीनामज्ञानमदर्शनं तथा प्रज्ञा । सत्कारपुरस्करः शय्या चर्या बधो निषद्या स्त्री ॥ २०७ ॥ द्वाविंशतिरप्येते परिपोढव्याः परीषहाः सततम् ! संक्लेशमुक्त मनसा संक्लेशनिमित्तभीतेन ॥ २०८ ॥ पक्ष क्षुधा तृषा अरु जड़ा गर्मी नग्न याचना रति हानि । errer १. अलाभ -लाभ नहीं होता । २. स्थान या घर । कादिककी जानो निन्दा रोग दुःख खानि ॥ २०६ ॥ N

Loading...

Page Navigation
1 ... 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478