Book Title: Purusharthsiddhyupay
Author(s): Amrutchandracharya, Munnalal Randheliya Varni
Publisher: Swadhin Granthamala Sagar

View full book text
Previous | Next

Page 447
________________ ४३५ पुरुषार्थसिद्धपा atrjie ft area aनत हैं, नहीं बनानेवाले हम यह सस्थारथ बात कही है, कर्ता हमें न मानो तुम ॥२२६॥ अभ्य अर्थ --- आचार्य कहते हैं कि [विः वः पदानि कृतानि ] तरह-तरह के अक्षरों (वर्णों ) नेपद बनाए हैं अर्थात् अक्षर हो पद बनाते हैं । [तु चित्रैः पदैः वाक्यानि मानि ] और तरह-तरह के पदों द्वारा बाक्य बनते हैं अर्थात् पद वाक्योंको बनाते हैं। तथा [ वाक्यैः इदं पवित्रं शास्त्रं कृतं क्योंने यह पवित्र ( शुद्ध निर्दोष ) शास्त्र बनाया है ( पुरुषार्थसिद्धयुपाय ) | [ पुनः अस्माभिः न कृतं ] तब हमारा इसमें कुछ नहीं लगा है अर्थात् हम इस शास्त्रके कर्त्ता नहीं हैं ऐसा समझना, इस प्रकार लघुता व सचाई बतलाई है ||२२|| भावार्थ- मुमुक्षुजन मान बढ़ाई नहीं चाहते और हृदयसे सच्ची बात कहते हैं । उपर्युक्त कथन आचार्य महाराजकी शुद्धता व निरपेक्षताका द्योतक उज्ज्वल प्रमाण है। इस पर अवश्य aara ध्यान देना चाहिये, तात्विक दृष्टिसे उनका कहना बिलकुल सत्य है । उपादानताकी दृष्टिसे वे कभी परके (शास्त्र के कर्त्ता नहीं हो सकते, पुद्गल द्रव्य ही है व हो सकती है वे तो सिर्फ निमित्त कारणमात्र हैं, तब उनको उपादान कर्त्ता अर्थात् मूलकर्ता मानना भी असत्य है, अभूतार्थ ( व्यवहार ) है सत्य बास तो पुद्गलको कर्त्ता मानना है । अतएव ऐसे स्पष्ट वकाके चरणों में मेरा साष्टांग नमस्कार है । उनके तस्वनिरूपणको तुम कर मुझे अमित लाभ हुआ है अतएव में महान् कृतज्ञ हैं, ओम् शान्तिः । गुरुमंत्र: free featuresोलाइलेन, स्वयमपि विभूतः सन् पश्य घट्मास्यमेकम्, । हृदयसरसि पुंसः पुद्गलाक्ष् मिधाम्रो ननु किमनुपलधिभीतिः किं चोपलब्धिः ॥ ३४॥ अर्थ- हे आत्मन् (जीव ) तू निरर्थक ( बेमतलब अप्रयोजनभूत ) विकल्पों में मत पड़, उनसे तेरा प्रयोजन सिद्ध न होगा ( स्वरूपोपलब्धि या आत्मदर्शन न होगा ) तू तो साररूप एक काम कर कि 'मास्य' छह कारकरूप विकल्पोंको छोड़कर सिर्फ एकत्व विभकरूप अपनेको देख ( विचार ) उपयोगको स्थिरकर, तब तुझको स्वयं अपने आप हो तेरे हो हृदय सरोवर ( चंचल मन या उपयोग ) में से एकाएकी 'आत्मदर्शन' होगा और निःसन्देह अवश्य होगा, विश्वास रख, जरा साधना करके देख, बात सही निकलेगी। यदि इतना नहीं कर सकेगा ( अपने एकस्व विभक्त स्वरूपको देखने के लिए मनको स्थिर न कर सकेगा अर्थात् सब तरफसे अथवा कर्त्ताकर्मादि छह कारकोंसे न हटायेगा ) तो पुद्गल ( जड़ कर्म व शरीरादि परद्रव्य ) से भिन्न प्रकाशवाले चित् चमत्काररूप अनुपम विभूति सहित तेरी आत्माकी उपलब्धि तुझे कदापि न होगी, अर्थात् तुझे सम्यग्दर्शन प्राप्त होगा । अतएव तु विकल्पों के भ्रमको निकालकर 'सर्व स्यज एकं भज' के मन्त्रको बारंबार स्मरणकर, तभी तेरा कल्याण होगा । सारांशकी बात ( शिक्षा ) यहीं है अधिक कहनेकी जरूरत नहीं है । इस कार्यके लिए कालकी सीमा ( छह माह ) नहीं है, वह अन्तर्मुहूर्त में हो सकता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478