________________
॥ वन्दे श्री वीरमानन्दम् ।। ॥ श्री मद्विजयानन्दसूरि सद्गुरुभ्यो नमः ॥ परोपकाराय सतां विभूतयः
श्रीमजैनाचार्य श्री १००८ श्री विजयवल्लभसूरिजी महाराज
का
जीवन चरित्र
जन्म और बाल्यकाल गायकवाड़ राज्य की राजधानी बड़ौदा नगरी है। इसे गुजरात की ही राजधानी समझिए। इस नगरी में महाजन वंश की भी काफ़ी बस्ती है। एक से एक सम्पन्न, सज्जन पुरुष आज भी इसमें हैं। इस हेतु से यह नगरी बड़ी भाग्यशालिनी है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org