________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ज्ञानप्रदोपिका।
निधनारिधनस्थेषु पापेष्वशुभमादिशेत् । तन्वादिभावः पापैस्तु युक्तो दृष्टो विनश्यति ॥ १२ ॥
अष्टम, षष्ठ, द्वितीय में पाप ग्रह हों तो फल अशुभ होता है । पापग्रहाक्रान्त तन्वादि भाव अशुभ फल दायक हैं ।
शुभदृष्टो युतो वापि तत्तदभावादि भूषणम् । मेषोदये तुलारूढ़ नष्टं द्रव्यं न सिध्यति ॥ १३ ॥
शुभ से दृष्ट किंवा युक्त होने पर भाव शुभ फलद होते हैं। मेष लग्न हो और तुला आरूढ़ हो तो नष्ट द्रव्य की सिद्धि नहीं होती ।
तुलोदये क्रियारूढ़ नष्टसिद्धिर्न संशयः । विपरीते न नष्टाप्तिर्वृषारूढ़ ऽलिभोदये ॥ १४ ॥
२६
किन्तु यदि तुला लग्न और मेष आरूढ़ हो तो अवश्य सिद्धि होती है। वृष आरूढ़ और वृश्चिक लग्न हो तो महा लाभ होता हैं ।
नष्टसिद्धिर्महालाभो विपरीते विपर्ययः ।
चापारूद नष्टसिद्धिर्भविता मिथुनोदये ||१५|| विपरीते न सिद्धिः स्यात् कर्कारूद मृगोदये । सिद्धिश्च विपरीते तु न सिध्यति न संशयः ॥ १६ ॥
किन्तु यदि वृष लग्न और वृश्चिक आरूढ़ हो तो सिद्धि नहीं होती । मिथुन लग्न में धनु आरूढ़ हो तो नष्ट सिद्धि होती हैं। उल्टा होने से फल उल्टा होता है। कर्क आरूढ़ हो मकर का उदय हो तो सिद्धि होती है । उल्टा होने से सिद्धि नहीं होती । सिंहोद घटारूढे नष्टसिद्धिर्न संशयः ।
विपरीते न सिद्धिः स्यात् झषारूढेंगनोदये ||१७|| नष्टसिद्धिर्विपर्ये (?) स्यात् दृष्टादृष्टेर्निरूपणम् ।
For Private and Personal Use Only
लग्न सिंह हो आरूढ़ कुंभ हो तो सिद्धि और उल्टा होने से असिद्धि होती हैं । मीन आरूढ़ हो और कन्या लग्न हो तो नष्ट सिद्धि नहीं होती है ।