________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
ज्ञानप्रदीपिका |
उच्चेन दृष्टे युक्ते वा अर्ध्यवृद्धिर्भविष्यति । नीचेन युक्ते दृष्टे वा अर्ध्यक्षयमितीरितम् ॥ १॥ मित्रस्वामिवशात् सौम्यामित्रं ज्ञात्वा वदेत्सुधीः । दृष्टे वृद्धिर्भविष्यति ॥२॥
शुभ
युत वा दृष्ट होने पर क्षति होती हैं। पाप का पूर्ण विचार करना चाहिये ।
उसे दृष्ट किंवा युक्त होने पर अर्थ ( अन्न का मात्र ) को वृद्धि और नीव से इस विषय में विद्वान को मित्र, शत्रु, स्वामी, शुभ, शुभ ग्रह से युत दृष्ट होने पर अर्ध ( दर ) की वृद्धि
होगी ।
पापग्रहयुते दृष्टे वर्ध्यवृद्धिक्षयो भवेत् । नीचशत्रुवशान्न्यूनमर्थ्य निर्णय मोरितम् ॥३॥
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
लग्न यदि पाप ग्रह से युन या दृष्ट हो तो दर को बढ़वारी घटेगा नोव और शत्रु के श से इसकी न्यूनता का निर्णय कहा जाता है।
इत्यर्ध्यकाण्डः
ू
जलराशिषु लग्नेषु जोवशु कोदयो यदि । पोतस्यागमनं याशुनश्चन्न सिद्ध्यति ॥ १ ॥
लग्न में जल राशि हो और उसमें वृहस्पति और शुक्र पड़े हों तो जहाज शीघ्र लोटेगा 1 यदि अशुभ ग्रह हों तो काम सिद्ध नहीं होगा ।
आरूढ केन्द्रलग्नेषु वीक्षितेष्वशुभग्रहैः । पोतभंगो भवति च शत्रुभिर्वा तथा वदेत् ॥२॥
आरूढ, केंद्र ( १, ४, ७, १०) को यदि अशुभ ग्रह देखते हों तो शत्रुओं ने जहाज लूट लिया है - ऐसा - ऐसा बताना ।
अदृष्टस्योदये लग्ने शुभे नौका व्रजेत्स्वयम् । तदग्रहे तु यथा दृष्टे तथा नौदर्शनं भवेत् ॥३॥
For Private and Personal Use Only