Book Title: Gyan Pradipika
Author(s): Ramvyas Pandey
Publisher: Nirmalkumar Jain

View full book text
Previous | Next

Page 126
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ज्ञानप्रदीपिका । ०१ सब के हितार्थ यात्रा काण्ड कहता हूँ । इस काण्ड से गमन आगमन लाभ हानि, शुभ, अशुभ आदि बातें विचार कर कहनी चाहिये । मित्रक्षेत्राणि पश्यन्ति यदि मित्रग्रहास्तदा || २ || मित्राय गमनं ब्रूयात् नीचं नीचग्रहाणि (?) च । नीचाय गमनं ब्रूयात् उच्चानुच्चग्रहाणि (?) च ॥३॥ यदि मित्रक्षेत्रको मित्रग्रह देखते हों तो मित्र के लिये गमन कहना चाहिये । योंही यदि नीच ग्रह नीच स्थानों को देखते हों तो नीच के लिये और उच्च ग्रह देखते हों तो अपने से उच्च के पास यात्रा बतानी चाहिये । स्वाधिकाये (?) तिगमनं पुंराशि पुंग्रहा यदि । स्त्रिया गमनमित्युक्तमन्येत्येवं विचारयेत् ॥ ४ ॥ पुरुष राशि को यदि पुंग्रह देखते हों तो स्त्रो के लिये गमन होता है । तियों में भी ऐसे ही विचार लेना चाहिये । चरराश्युदयारूदे तत्तद्ग्रहविलोकने । तत्तदाशासु तिष्ठन्ति पृच्छतां शास्त्र निर्णयः ||५|| र राशि यदि लग्न या आरूढ़ में हो तो जो ग्रह उन्हें देखता हो उसी की दिशा का प्रश्न कहना चाहिये ऐसा शास्त्रीय सिद्धान्त है I स्थिरराश्युदयारूढे शन्यर्काङ्गारकाः स्थिताः । अथवा दशमे वा चेद् गमनागमने न च ॥६॥ अन्य परिस्थि स्थिर राशि उदय या आरूढ़ में हों और शनि सूर्य और मंगल हो या दशम में भो ये हों तो गमन या श्रागमन नहीं होता । शुक्र सौम्येन्दुजीवाश्चेत् तिष्ठन्ति स्थिरराशिषु । विद्यते स्वेष्ट सिद्धयर्थं गमनागमने तथा ॥७॥ For Private and Personal Use Only यदि स्थिर राशि में शुक्र, बुध, चंद्र या वृहस्पति हों तो अपनी इष्टसिद्धि के लिये गमनागमन बताना चाहिये ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159