________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ज्ञानप्रदीपिका प्रश्न काल में स्त्री-पुरुष ग्रहों में जो बलवान होकर देखता है, उसी के अनुसार स्त्री अथवा पुरुष का जन्म कहना किन्तु लग्न यदि पविषादि दुष्ट ग्रहों से देखा जाता हो तो गर्भ का नाश हो जाता है।
लग्नादाजस्थिने चंद्र पुत्रं सूने सम सुताम् ।
वज्ञान्नक्षत्रयोगानां तथा सूर सुतं सुतां ॥७॥ लम से विषम गृह में चंद्र हो तो पुत्र सम में हो तो पुत्री उत्पन्न होती है। नक्षत्र योग मादि के वश से भी पुत्र पुत्री का विचार किया जाता है ।
लग्नतृतीयनवमे दशमैकादशेऽपि वा ।
भानुः स्थितञ्चत् पुत्रः स्यात्तथ्व च शनैश्चरः ॥८॥ लग्न, तृतीय, नवम, दशम, एकादश में यद हर या शनि ह! नाव पैदा होगा।
ओजस्थानगताः सर्वे ग्रहाश्चत्पुत्रसंभवः ।
समस्थानगताः सर्वे यदि पुत्री न संशयः ॥॥ लग्न से निषम स्थान में यदि सभी ग्रह हो ता पुत्र और सम स्थान में हों तो पुत्री इसमें सन्देह नहीं।
आरूढात्सप्तमं गर्शि यावतीं तां सुरेष्यति (?) ॥१०॥
तावन्नक्षत्रसंख्याकैः सुतः स्यादिवसः सुतम् । आरूढ़ से सप्तम राशि पर्यन्त जितने नक्षत्र होगे उतने हो दिनों में पुत्र उत्पन्न होगा।
इति पुत्रोत्पत्ति काण्डः
सुतारिष्टमथो वक्ष्ये सद्यः प्रत्ययकारणम् । लग्नषष्ठे स्थिते चंद्र तदस्ते पापसंयते ॥१॥ मातुः सुतस्य मरणं किंतु पंचमषष्ठगाः । पापाः तिष्ठन्ति चेन्मातुर्मरणं भवति ध्रुवम् ॥२॥
For Private and Personal Use Only