________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ज्ञानप्रदीपिका।
उदयारूढयोश्चैव बलाबलवशाद वदेत ।
कर्किनकपुरंधीषु नष्टद्रव्यं न सिध्यति ॥३७॥ लग्न और आरूढ़ पर से जो फल कहा गया है उसे कहते समय बलाबल का विचार करके कहना। कर्क मकर और कन्या में भूला माल नहीं मिलता।
पश्यन्ति खे खगैश्चन्द्रः चौरास्तद्वतस्वरूपिणः ।
द्रव्याणि च तथैव स्युरिति ज्ञात्वा वदेत सुधीः ॥३८॥ आकाश में जो ग्रह चन्द्र को पूर्ण दृष्टि से देवता हो उसी के स्वरूप का चोर बताना, दम्य भी वैसा ही होगा।
यस्य आरूढभं याता तस्यां दिशि गतं वदेत् ।
तत्तद्ग्रहांशुसंख्याभिस्तत्तदिनाधिकं वदेत (१) ॥३६॥ जिसके आरूढ़ में वस्तु नष्ट हुई है उसी को दिशा में गई है और उस ग्रह की किरणों के वरायर दिन भो बताना चाहिये ।।
स्वभावकवशादेवं किंचिदष्टिवशाद वदेत् । चन्द्रः स्वादुदयभं यावत्तावत् फलं भवेत् ॥४॥
चरस्थिरोभयः पश्चादेकद्वित्रिगुणान् वदेत । __ स्वभाव और दृष्टि का ध्यान रख कर फल कहना चाहिये । चन्द्रमा के अपनी राशि से जितनी दूर लग्न हो उतना ही फल होता है। घरस्थिर और द्विस्वभाव गशियों से क्रमशः एक दो और तीन गुना काल आदि बताना।।
इति नष्टकाण्डः
सुवस्तुलाभं राज्यं च राष्ट्र ग्रामं स्त्रियस्तथा ।
उपायनांशुकोधानलाभालाभान् वदेत् सुधीः ॥१॥ इस प्रकरण में कथित नियमों के अनुसार वस्तुलाभ, राज्य, राष्ट्र, ग्राम, स्त्री, पना, लाभ, और हानि को बुद्धिमान बताये।
For Private and Personal Use Only