________________
[४ ] हजार जगह उसने उतनी ही अशरफियें भेट रख कर संपूर्ण भगवती सूत्र सुना । अठारां हजार उसकी माताने । नौहजार उसकी स्त्रीने इस प्रकार एक कुटुंबके ३ श्रद्धालुओंने ६३००० मोहरें चढाई थी। उस ज्ञान द्रव्यमें १ लाख ४५००० सोने मोहरे और भी मिला कर वह सब रकम उन्होने सोनहरी अक्षरोंसे कल्यमूत्र-और कालिकाचार्य कथा की प्रतियोंके लिखाने में लगाई थी।
यह महान्-प्रशस्य कार्य उन्होने विक्रम संवत् १४७१ में किया था। और प्रतियों वांचने पढने योग्य बडे बडे ज्ञान भंडारोमे रख दीयो । तपगतछाचार्य श्री सोम सुंदर सूरिजोका जन्म-वि. सं. १४३० माघ वदि १४ के दिन पालणपुर (गु. जसत) में सज्जन शेठकी माल्हण दे नामक स्त्रीसें हुआ था. मूरिजीने सिर्फ ७ ही वर्ष की उमरमें श्री 'जयानंदमूरिजी के पास दीक्षालो थी। १४५० में वाचक पद-और १४५७ में इनको आचार्या दमिला था।
[ इस आचार्य भगवान् के परिवार के परि.
Aho! Shrutgyanam