________________
[ ७५ ] मे जैनसाहित्यके अंगभूत जैन इतिहासका प्रचार
नही हो ।
यहां प्रसंगसे जैन जैतिहासिक ग्रंथोका परिचय करा देना उचित समझकर थोडोसे कथा ग्रंथोके नाम लिखे जाते हैं । वाचक महाशय उन्हे पढकर जरूर फायदा उठायेंगे ।
J
(१) त्रिषष्टि शलाका पुरुषचरित्र - इस के कर्त्ता आचार्य श्री हेमचंद्रसूरि है आपका जन्म विक्रम सं. ११४५ - निर्वाण १२३० ।
(२) दयाश्रयकाव्य - ( प्राकृत ) कलिकाल सर्वज्ञ श्रीमान् हेमचन्द्राचार्यने विक्रम सं. १२०० के क to इसकी रचना की है.
(३) द्वयाश्रयकाव्य (संस्कृत) उन्ही कलिकाल सर्वज्ञ श्रीमान् हेमचन्द्राचार्य की यह रचना है । इसकी रचना वि सं. १२१७ के आसपास हुई है
(४) परिशिष्ट पर्व - यह कृति भी उपर्युक्त श्रीमान् हेमचन्द्राचार्यजीकही है.
(५) की र्तिकौमुदी - इस काव्यका रचयिता सोमे
Aho ! Shrutgyanam