________________
[ ७९ ] सं. १३७१ में इसको बनाया है इस ग्रन्थ में समराशाह तथा सहजाशाह के जीवन चरित्र हैं येह दोनों देशलके पुत्र थे.
(२०) महामोह पराजय नाटक - यशः पाल मंत्री - ने अजयपाल के राज्यमें इसको बनाया है.
(२१) कुमुदचन्द्र प्रकरण - इसके कर्ता हैं श्रीमान् न्द्र | इसमें वादि देवसूरि और पं. कुमुचन्द्रका संवाद दिया गया है ।
(२) प्रबन्धकोश - इसको चतुर्विंशति मबन्ध कहते हैं । गलधारी श्रीमान् राज शेखर सूरिने वि. सं. १४५ में इसको बनाया है.
(२३) कुमारपाल चरित्र - इसको श्रीमान् जयसिंहसूरिने वि० सं. १४२२ में बनाया है.
(२४) कुमारपाल चरित्र - इसके कर्ता हैं श्रीमान् सोमतिलकसूरिने वि. सं. १४२४ के आसपास इसको रचा है। इसमें भी उन्हीं राजाओंका वृत्तान्त हैं ।
(२५) कुमारपाल चरित्र - चांदवी शताब्दी के
Aho ! Shrutgyanam