Book Title: Chari Palak Padyatra Sangh
Author(s): Rajhans Group of Industries
Publisher: Rajhans Group of Industries

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ उसके बाहर दाहिनी ओर एक प्याऊ है, जिसमें गर्म पानी (उबाला हुआ) उपलब्ध होता है । यह सातवां विश्राम स्थान है। बायीं ओर दही बेचने वाले बैठते हैं । इस महातीर्थ पर दही खाने से घोर आशातना होती है। अत: चेतन ! तू दही मत खाना । अज्ञानी मनुष्य तलहटी से श्रम सहन करके यहाँ तक आते हैं और दहीं खाकर "पिकनिक मनाकर तीर्थ की घोर आशातना करते हैं। चेतन । उन मनुष्यों को तीर्थ की आशातना करने का कटु फल भोगना पड़ेगा । तीर्थ की आशातना करने से धन की हानि होती है, व्यापार में लाभ नहीं होता, भविष्य में अन्न-पानी नहीं मिलता, भूखाप्यासा रहना पड़ता है, देह रोगग्रस्त हो जाती है, परभव में नरकमें जाना पड़ता है और वहाँ परमाधामी की कठोर यातनायें सहनी पड़ती the ___ गुरुदेव ! अब मैं कदापि यहां दहीं नहीं खाऊंगा । चेतन ! यदि समस्त यात्री समझदारी से इस प्रकार दहीं नहीं खाने का निर्णय कर लें, तो तीर्थ की आशातना अवश्य रुकेगी । अत: तू अवश्य प्रयत्न करना । चलो, आगे बढ़ें अब हमारी मंजिल दूर नहीं है। दादा आदीश्वर भगवान का दरबार अब निकट आ रहा है। हमारे हर्ष का कोई पार नहीं है। चलो, हम रामपोल में प्रवेश करें। चेतन ! जब रामपोल से आगे बढ़ते हैं, तब वहाँ दाहिनी ओर पाँच शिखरयुक्त विशाल जिनालय है, जिससे विमलनाथ भगवान प्रतिष्ठित है। संपूर्ण गिरिराज पर पाँच शिखर युक्त यही एक जिनालय है । इसका निर्माण औरंगाबाद निवासी शेठ वल्लभभाई मोहनदास द्वारा कराया गया था। ___चेतन ! इसके समीप तीन शिखर युक्त जिनालय है, जिसमें श्री सुमतिनाथ भगवान प्रतिष्ठित हैं । इस जिनालय का निर्माण सेठ देवचन्द कल्याणभाई सुरतवाले ने करवाया था। इन दोनों मंदिरों को "नमो जिणाणं" कहकर आगे बढ़ें। - rational "सिद्धाचल गिरि नमो नमः विमलाचल गिरि नमो नमः" 24°w.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140