________________
मेरे दादा आते हैं...
जब कोई नहीं आता मेरे दादा आते हैं, मेरे दुःख मेरी नैय्या चलती है, पतवार नहीं चलती,
किसी और की अब मुझको, दरकार नहीं होती.... मैं डरता नहीं जगसे, जब दादा साथ है... जो याद करे उनको, दुःख हल्का हो जाये,
जो भक्ति करे उनकी, ये उनके हो जाये, ये बिन बोले कुछ भी पहचान जाते हैं... ये इतने बडे होकर, दीनों से प्यार करे,
अपने भक्तों के दुःख को, प्रभु पल में दूर करे, सब भक्तों का कहना, प्रभु मान जाते हैं... मेरे मन के मंदिर में, दादा का वास रहे,
के दिनों में वो, बड़े काम आते हैं...
कोई पास रहे ना रहे, दादा मेरे पास रहे, मेरे व्याकुल मन को, ये जान जाते हैं.....
6
दादा तेरे चरणों की, थोडी धूल जो मिल जाय,
सच कहता हूँ दिलसे, तकदीर संवर जाए... नजरों से गिराना नहीं, चाहे जो भी सजा देना,
नजरों से जो गिर जाऊं मुश्किल है संभल पाना... ये मन बडा चंचल है, कैसे तेरा ध्यान करूं,
दादा तेरे चरणों की.....
जितना इसे समझाऊं उतना ही मचलता हैं... सुनते हैं दया तेरी, दिन रात बरसती हैं....
एक बूंद जो मिल जाये, तकदीर संवर जाए... मेरे इस जीवन की, बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे और प्राण निकल जाए.....
मेरे ०१
anneducation Intem "सिद्धाचल गिरि नमो नमः * विमलाचल गिरि नमो नमः” 125
मेरे ०२
मेरे ०३
मेरे ०४
दादा०
दादा०
दादा०
दादा०
दादा०
www.jainelibrary.org.