Book Title: Bhairava Padmavati Kalpa
Author(s): Mallishenacharya, Shantikumar Gangwal
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
View full book text
________________
( १८ )
साध्यनामाक्षरं गयं साधकायघर्पतः । नपुंसकं परित्यज्य कुर्यात् तद् वेवभाजितम् ॥१५॥
[संस्कृत टीका]-'साध्यनामाक्षर' साध्यनाम वर्णान् । 'साधकाह्वयवर्णतः' साधक नामाक्षरेभ्यः । 'गण्यं' गणयेत् । कि कृत्वा ? 'नपुंसकं परित्यज्य' ऋ ऋ ल ल, इति नपुंसकानि परित्यज्य । 'तद् वेव भाजितं' तत्-साध्यसाधकयोरनुस्वार व्यञ्जनगण्यमानराशि 'वेच भाजितं' चतुर्भाजितं कृर्यात् ॥१५॥
[हिन्दी टीका]-मंत्रवादी के नामाक्षरों से मंत्र के नाम के अक्षरों को नपुंसक अक्षरों को ऋ ऋ ल ल छोड़कर गणना करें, जो संख्या आवे उसको जोड़कर चार का भाग दें। उदाहरणार्थ :
जैसे-"णमो सिद्धारण" यह मंत्र है, इसमें से अक्षर, स्वर, व्यंजन, अनुस्वार आदि को अलग-अलग करें।
मंत्राक्षरों को अलग-अलग रखने का क्रम :-- ए + +म् +यो+स् + इ.++ +मा+ए++ अनुस्वार इसमें -व्यंजन संख्या =६
स्वर संख्या =५ अनुस्वार संख्या =१
अक्षर संख्या =५
अव मंत्री के नामाक्षर में से स्वर, व्यंजन, अक्षर, अनुस्वार को अलगअलग करते हैं।
नाम-देवदत्त द्+ए+ + + + + + त् + =
व्यंजन संख्या ५ स्वर संख्या = ४
अक्षर संख्या - ४ मंत्राक्षर संख्या मंत्री के नामाक्षर संख्या ४ इन दोनों को जोड़ें
इसमें