________________
अष्टकप्रकरणम्
विशुद्धिश्चास्यतपसा न तु दानादिनैव यत् । तदियं
इस राज्य, सम्पत्ति आदि के उपार्जन एवं भोग से उत्पन्न पाप की विशुद्धि तप ( अनशनादि ) से होती है, दानादि से नहीं। इस कारण धर्मध्यानरूपी अग्निकारिका से भिन्न द्रव्याग्निकारिका उचित नहीं है। महात्मा ( व्यास ) ने भी यही कहा है
॥ ५ ॥
16
नान्यथा युक्ता तथा चोक्तं महात्मना ॥ ५ ॥
तस्यानीहागरीयसी । दूरादस्पर्शनं वरम् ॥ ६ ॥
धर्म के लिए जिसे धन की अभिलाषा है उसके लिए भी धन की इच्छा न करना ही श्रेयस्कर है, क्योंकि पङ्क का प्रक्षालन करने की अपेक्षा उससे दूर रहना ही श्रेष्ठ है ।। ६ ।।
धर्मार्थं यस्य वित्तेहा प्रक्षालनाद्धि पङ्कस्य
मोक्षाध्वसेवया चैता: प्रायः शुभतरा भुवि । जायन्ते ह्यनपायिन्य इयं सच्छास्त्रसंस्थितिः ॥ ७ ॥
सम्यक् श्रुत में यह व्यवस्था है कि मोक्षमार्ग के सेवन से पृथ्वी पर प्रायः अधिक शुभ और निर्दोष लब्धियाँ प्राप्त होती हैं ॥ ७ ॥
इष्टापूर्तं न मोक्षाङ्गं अकामस्य पुनर्योक्ता सैव
Jain Education International
सकामस्योपवर्णितम् । न्याय्याग्निकारिका ॥ ८ ॥
इष्टापूर्त ( यज्ञादि पुण्य कार्यों का अनुष्ठान ) मोक्ष का कारण नहीं है, क्योंकि ये सकाम कहे गये हैं। निष्काम व्यक्ति के लिये जो भावाग्निकारिका कही गयी है वही अग्नि - कारिका न्यायसम्मत है ॥ ८ ॥
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org