________________
१०४
अन्तकृतदशा सूत्र 來來來來來來來來來來來來來來來來來來书本书本学车来转移率來來來來來來來來來來來來來來來來來來來來杯
कठिन शब्दार्थ - सिंघाडग - श्रृंगाटक, उग्योसेमाणा - उद्घोषणा करते हुए, जुवरायायुवराज, ईसरे - ईश्वर - स्वामी या मंत्री, तलवरे - तलवर - राजा का प्रिय या राजा के समान, माडंबिए - माडम्बिक - छोटे गांव का स्वामी, कोडुंबिए - कौटुम्बिक - दो तीन कुटुम्बों का स्वामी, इन्भे - इभ्य - कोटि ध्वज सेठ, सेट्ठी - सेठ, देवी - राजरानी, कुमारो - कुमार - अविवाहित बालक, कुमारी - अविवाहित बालिका, विसजइ - आज्ञा प्रदान करते हैं, पच्छाउरस्स - पीछे उनके आश्रित - सेवा योग्य, अहापवित्तं वित्तिं - यथायोग्य व्यवस्था, महया इडिसक्कारसमुदएणं - महान् ऋद्धि सत्कार के साथ, णिक्खमणं - निष्क्रमण - प्रव्रज्या, घोसणयं - घोषणा, आणत्तियं - आज्ञा को, पच्चप्पिणह - प्रत्यर्पित करो। .. ____ भावार्थ - हे देवानुप्रियो! इस द्वारिका नगरी के चतुष्पथ आदि सभी स्थानों पर मेरी इस आज्ञा को उद्घोषित करो कि - 'हे देवानुप्रियो! बारह योजन लम्बी, नौ योजन चौड़ी यावत् प्रत्यक्ष देवलोक के समान इस द्वारिका नगरी का विनाश, मदिरा अग्नि और द्वीपायन ऋषि के द्वारा होगा। इसलिए द्वारिका नगरी का कोई भी व्यक्ति, चाहे वह राजा हो, युवराज हो, ईश्वर (स्वामी या मंत्री) हो, तलवर (राजा का प्रिय अथवा राजा के समान) हो, माडम्बिक (छोटे गांव का स्वामी) हो, कौटुम्बिक (दो-तीन कुटुम्बों का स्वामी) हो, इभ्य - सेठ हो, रानी हो, कुमार हो, कुमारी हो और कोई भी हो, जो भगवान् अरिष्टनेमि के समीप दीक्षा लेना चाहें, उन्हें कृष्ण-वासुदेव दीक्षा लेने की आज्ञा देते हैं। दीक्षा लेने वाले के पीछे जो कोई बाल, वृद्ध व रोगी होंगे, उनका पालन-पोषण कृष्ण-वासुदेव करेंगे और दीक्षा लेने वालों का दीक्षा-महोत्सव भी बड़े समारोह के साथ कृष्ण-वासुदेव अपनी ओर से ही करेंगे।' इस प्रकार दो-तीन बार घोषणा कर के मुझे सूचित करो।
कृष्ण वासुदेव की आज्ञानुसार कौटुम्बिक (राजसेवक) पुरुषों ने उद्घोषणा कर के कृष्णवासुदेव के पास आ कर निवेदन किया।
विवेचन - श्री कृष्ण महाराज की धर्म-दलाली की प्रशंसा जितनी की जाय थोड़ी है। इस ऐतिहासिक उद्घोषणा को सुन कर अनेक भव्य आत्माओं ने अपना कल्याण किया।
श्री कृष्ण महाराज ने तो द्वारिका से जितने जीवों का उद्धार हो सकता था-किया एवं पूर्ण सहायता दी, पर हमें अपनी द्वारिका के विषय में भी विचार करना है -
हमारा शरीर भी द्वारिका है। नव द्वारों वाली इस द्वारिका का हमने निर्माण किया तथा
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org