Book Title: Ahimsa ki Vijay Author(s): Nathulal Jain, Mahendrakumar Shastri Publisher: Digambar Jain Vijaya Granth Prakashan Samiti View full book textPage 8
________________ ॐनमः सिद्धेम्यो श्री वीतरागाय नमः, सरस्वतीदेव्यं नमो नमः परमवीतराग गुरुम्यो नमः सर्व कर्म निश्शेष कर, हुए निकल अविकार । नमो सिद्ध परमात्मा, पाऊँ अविचल थान ॥१॥ धर्म अहिंसा परम श्रुत, श्री अरिहंत महान । जिन शासन युत नमन है, करूं' अात्म रस पान ॥२॥ प्राचार्य प्रथम इस शतक के, आदिसागर जान । शिष्य उन्हीं के परमगुरु, महावीरकोति मुनिराय ॥३॥ विमलसिन्धु आचार्य गुरु, सन्मतिसिन्धु महान । इनके चरण सरोज में, करती सतत प्रणाम ॥४॥ 'विजय अहिंसा धर्म की,' होवे जग में सार । कथा मराठी प्राप्त कर, करती हूँ अनुवाद ॥५॥ "। अहिंसा की विजय ॥" देवी का सन्देश-१ महाराजा पद्मनाभ अपने राजभवन में विराजमान हैं । प्राराम करने को वहाँ बैठे हैं। उनके हाथ में एक तोते का पिंजरा है । वह शुक पढ़ाया गया था। जो कुछ जैसा उसे शब्दोच्चारण सिखाया गया तदनुसार बोल-बोल कर राजा का मनोरञ्जन करता है। राजा उसके साथ खिलवाड़ करते हुए उसके पिंजरे में स्वयं अपने हाथ से अनार के दाने डाल रहे हैं।Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 85