________________ प्रस्तुत आगम प्रकाशन के विशिष्ट अर्थ-सहयोगी श्रीमान् सेठ एस. सायरचंदजी चोरडिया, मद्रास [जीवन परिचय धर्मनिष्ठ समाजसेवी चोरडिया परिवार के कारण प्रसिद्ध नोखा (चांदावतों का, जिला नागौर, राजस्थान) आपका जन्मस्थान है। आपका जन्म सं. 1984 वि. आषाढ़ कृष्णा 13 को स्वर्गीय श्रीमान् सिमरथमलजी चोरडिया की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती गटूबाई की कुक्षि से हुआ। आपका बाल्यकाल ग्राम में वीता / साधारण शिक्षण के बाद आपकी शिक्षा आगरा में सम्पन्न हुई और वहीं अपने ज्येष्ठ भ्राता श्रीमान् रतनचंदजी चोरडिया की देखरेख में व्यापार-व्यवसाय प्रारंभ किया। अपनी प्रतिभा और कुशलता से व्यापारिक क्षेत्र में अच्छी प्रतिष्ठा उपार्जित की। तत्पश्चात् आपने सं. 2008 में दक्षिण भारत के प्रमुख व्यवसायकेन्द्र मद्रास में फाइनेन्स का कार्य प्रारम्भ किया / आज तो वहां के इने-गिने फाइनेन्स व्यवसाइयों में से आप एक हैं / आपकी तरह ही धार्मिक सामाजिक कार्यों में सोत्साह सहयोग देने वाले युवक आपके सुपुत्र श्री किशोरचंदजी भी उदीयमान व्यवसायियों में गणनीय माने जाते हैं। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org