Book Title: Tattvarthshlokavartikalankar Part 1
Author(s): Vidyanandacharya, Vardhaman Parshwanath Shastri
Publisher: Vardhaman Parshwanath Shastri

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ तत्त्वार्थचिंतामणिः अपनेलिये प्रयोग किया है | श्री विद्यानन्द स्वामीको अपने इष्टदेव श्रीवर्धमान स्वामीका ही सहारा है । अथवा इस श्लोक द्वारा द्वितीय अर्थ भी अभिधेय होजाता है--- अहं घातिसंघातघातनं आध्याय प्रवक्ष्यामि " मैं घातियोंके समुदायको ध्वंस करनेवाले श्रीअर्हन्तदेवका ध्यान करके श्लोकवार्तिक ग्रन्थको " प्रवक्ष्यामि " आगमगम्य पदार्थोंको हेतुवाद और दृष्टान्तपूर्वक दार्शनिकोंक सन्मुख सिद्ध करूंगा। " कथंभूतं अर्हन्तं " कसे हैं श्री अर्हन्त देव " श्री वर्धमानं " " अवाप्योरुपसर्गयोः ॥ इस करके अव उपसर्ग के अकारका लोप होजाता है । अव समन्तात् ऋद्धं वहीसं नान के राजा बल, नारों ओरसे अनन्तानन्त पदार्थों के प्रकाश करनेकी शोभासे देदीप्यमान है केवलज्ञान जिनका " पुनः कथम्भूतं.' फिर कैसे श्रीअन्तदेव " विद्यास्पदं " " सम्पूर्णवाङ्मय द्वादशांगवाणीके आसद अर्थात् उत्पत्तिस्थान या अधिष्ठान हैं । " पुनः कथम्भूतं श्री अर्हन्तं " फिर कैसे हैं श्री अर्हन्तदेव ", तत्त्वार्थ श्लोकवार्तिक, बुद्धिविषयतावच्छेदकत्वोपलशितधर्मप्रकृष्टतान्यतरावच्छिन्नस्तत्पदवाच्यार्थः " तत् अर्थात् सम्पूर्ण वस्तुओमें प्रधानशुद्धाला " व " उसका भाव हुआ, स्वाभाविकपरिणाम " अर्थ " सो है प्रयोजन जिसका ऐसा जो लोक अर्थात् तीर्थकर प्रकृतिके उदय कालमें होनेवाले पुण्यगुण ख्यापम रूप यश इसके लिये है, वृत्तिकानां ( आचरणानां ) समुदायो वार्तिकं, चारित्रका समुदाय जिनका । भावार्थ-अर्हन्तदेव यथाख्यात चारित्रकी उत्तरोत्तर शुद्ध परिणतियों के द्वारा तेरहवे गुणस्थानमें तीर्थकरत्यके कर्तव्योंसे उत्तम यशको प्राप्त करते हुए प्रसिद्ध परम शुद्धात्मा पदवीको प्राप्त करेंगे। स्वामीजीको तृतीय अर्थ भी अभिप्रेत है " आध्याय प्रवक्ष्यामि " मैं के अर्थात् परमात्मास्वरूप सिद्धपरमेष्ठीका ध्यान करके " स्पष्ट वक्ता न बञ्चकः " की नीतिके अनुसार सिंह वृत्तिसे सर्व सन्मुख ( सरे बाजार ) प्रतिबादियोंको शास्त्रार्थ करनेका दुंदुभिवादन करता हुआ सप्तभंगोवाणीका निरूपण करूंगा " कथम्भूतं के " कैसे है सिद्धपरपेष्ठी " श्रीवर्धमानं " श्रिया वातीति श्रीवं श्री, ब, ऋद्ध, मान अनन्तानन्त संख्यानेन ऋद्धं प्रवर्द्ध मान परिमाणं यस्य-आत्मलब्धिको सुरमित करनेवाला प्रकृष्ट है परिमाण जिनका। भावार्थ---अनेक भव्य जीवोंकी स्वाभाविक परिणतिरूप स्वसम्पत्तिको स्वकीयशुद्धिकी सत्तामात्रसे सुवासित करनेवाले अनंतानंत सिद्ध भगवान् सिद्धक्षेत्रमें शोभायमान हैं । पुनः कथम्भूतं " के " घातिसंघातपातनम् फिर कैसे हैं सिद्ध भगवान् ? मोहो खाइयसम्म केवलणाणं च केवलालोय । हणदि हु आवरणादुर्ग अणतविरियं हणेइ विग्धन्तु ॥ १ ॥ सुहमं च णाणकम्न हणेइ आऊ हणे अवगहणं ! अगुरुलहुगं च गोद अब्बावाहं हणेइ धेयणियं ॥ २ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 642