Book Title: Stree Charitra Part 01
Author(s): Narayandas Mishr
Publisher: Hariprasad Bhagirath

View full book text
Previous | Next

Page 149
________________ स्त्रीचरित्र. टिकामें पहुँचे, इन दोनोंको देखतेही माली कहने लगा, कि यह प्रधानमंत्रीजीकी वाटिका है, तुम लोग कहां रहतेहो, जो बिनापूछे बताये इस वाटिका बेखटक चले आ रहेहो. मालीकी बात सुनकर सुखदर्शनने एक सु. वर्णमुद्रा देकर मालीसे कहा, कि इस वाटिकामें हम जि. तनेदिन म्हेगे, उतनीही सुवर्णमुा तुमको देंगे. तुम ह. मको यहां ठरनेको स्थान दो, यह सुनतेही मालीने अ. पने मनमें कहा, कि एतो कोई बड़े धनवान् पुरुष देख पडतेहैं, इनसे मुझको बहुत कुछ लाभ होगा. यह सोचकर मालीने बडे आदर सन्मानसे उस वाटिकाके एका• न्तमें ठहराया, वहां बैठकर ये दोनों मित्र विचार करने लगे, कि क्या उपाय करना चाहिये जिससे काज सुधरै. इतनेमें उस वाटिकाकी मालिन आती हुई देखपडी, मा. लिनने दूरहीसे पुकारकर कहा, कि इस वाटिका में तुमारा क्या काम है, जो निडर होकर यहां बैठे हो. मालिनके समीप पहुँचनेपर मुखदर्शनने कहा, कि हमलोगोंका इस बागके मालीने यहां टिकायाहै. यह कहकर पांच मुहर मालीनके हाथ धरी, सुहरै पातेही मालिनका मन EP.P.AC.Gunratnasuri.M.S. Jun Gun Aaradhak Trust

Loading...

Page Navigation
1 ... 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205