Book Title: Samyaktva Parakram 02
Author(s): Jawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
Publisher: Jawahar Sahitya Samiti Bhinasar

View full book text
Previous | Next

Page 230
________________ १९६-सम्यक्त्वपराक्रम (२) यह कहने का अर्थ यह हग्रा कि स्तव और स्तुति रूप भावमगल करने वाला जीव ज्ञान, दर्शन और चारित्ररूप वोधि का लाभ करके मुक्ति प्राप्त करता है । मुक्ति का कारण अन्तक्रिया ही है, इसलिए वह अन्तक्रिया भी कहलाती है। शास्त्रकागे ने सामग्री के भेद से चार प्रकार की अन्तक्रिया बतलाई है । जैसा कि श्री स्थानागसूत्र में कहा है चत्तारि अंतकिरियानो पण्णतामो, तजहा तं खलू इमा पढमा अंतकिरिया अप्पकम्मपचाएया वि भवई, मे णं मुंडेभवित्ता अगारामो अणगारियंपन्वइए, संजमबहुले, संवरयहुले, समाहिबहुले, लूहे, तीरट्ठी, उवहाणव, दुक्खक्खवे, तवस्सी, तस्स ण णो तहप्पगारे तवे भवई, जो तहप्पगार देयणा भवई, तहप्पगारे पुरिसजाए दोहेणंपरियावेणं सिज्झई, धुझई, मुच्चई, परिणिव्वाई, सव्वदुक्खाणमतं करेई, जहा से भरहे राया चाउरंत चक्कवट्टी, पढमा अंत किरिया । अर्थात् - एक होने पर भी सामग्री के भेद से अन्तक्रिया के चार भेद किये गये हैं । इस चार प्रकार की अन्तक्रिया में से पहली अन्तक्रिया का स्वरूप बतलाते हुए कहा गया है कि इस ससार मे कोई-कोई पुरुप ऐसा होता है कि जो सम्भवत. देवलोक आदि मे गमन करके, अल्पकर्मी होकर अर्थात अनेक कर्मो का उच्छेद करने के पश्चात मनुप्यलोक में आता है । वह मनुष्यलोक मे मुडित होता है अर्थात् द्रव्य से घर-द्वार छोडकर, केशलोच करके और भाव से अविवेकरूप राग-द्वेप से बाहर निकलकर अनगारप्रवजित होता है। इस प्रकार प्रव्रज्या लेकर वह पृथ्वीकाय आदि की रक्षा करता हुआ सुसयमवान बनता है और परिपूर्ण सयमी होकर आनन रोकने के लिए अथवा इन्द्रियों

Loading...

Page Navigation
1 ... 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307