Book Title: Jain Natakiya Ramayan
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ (१६) श्री जैन नाटकीय रामायण । · १ स्त्री-(पास में जाकर ) हे युवकों ! ये अवस्था तुम्हारे लिये तप करने की नहीं है। उठो! अभी कुछ नहीं 'बिगडा है, तुम लोग अपने घर जानो।। २स्त्री -क्यों तुम लोग अपने इन" कोमन शरीरों को कष्ट दे रहे हो, बोलो! १ स्त्री-अरे, यह तो बिल्कुल पत्थर की शिलाके समान भचल हैं। स्त्री-क्या किसी कारीगरने लेकंडी के खिलौने बना कर तो नहीं रख दिये जिससे स्त्रियां भायें और इन्हों पर मुग्ध हों। देव-नहीं ये रत्नश्रवा के तीनों पुत्री हैं । यहां पर विद्या साधने के लिये आये हुवे हैं । ये मूर्ख हैं । इनकी बालक बुद्धि है। मैं अभी 'अपने सेवकों को बुलाकर । इन्हों का ध्यान डिगाता हूँ। (ताली बजाता है, कुछ देव आकर उपस्थित होते हैं।) - देखो जिस प्रकार भी बने तुम इन्हों का ध्यान डिगाओ। रासस जो भाज्ञा महाराज । (देव अपनी दोनों स्त्रियों सहित एक ओर खड़ा होजाता है। बह तीनों निश्चल बैठे हैं। देव लोग नाना प्रकार की क्रीडा करते हैं। उनके कानों में बहुत भयावने 1 .

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 312