________________
द्वितीय भाग।
( १२७)
वीरता की परिक्षा रण क्षेत्र में होती है। जो गर्जते हैं वह वरस ते नहीं । जो वरस्ते हैं वह गर्जते नहीं ।
रावण-पवनकुमार, तुमको मैं धन्यवाद देता हूं। जो तुमने समय पर पाकर मेरी सहायता की । ( वरुण से ) अब मेरे सब बाहू मेरे साथ हैं । श्रा युद्ध कर।
वरुण-माज बड़े दिनों के बाद मुझे यह मौका मिला है कि मैं तुझ जैसे वीर पुरूप से युद्ध करने के लिये उद्यत हुमा हूं।
रावण-हे सिद्ध भगवान मैं अपनी कार्य सिद्धी के लिये तुम्हें नमस्कार करता हूं । ॐ नमः सिद्धेभ्य । (युद्ध का बाजा बजना प्रारम्भ होता है । रावण और वरुण आपस में लड रहे हैं। पवनकुमार भी दूसरे योद्धाओं से लड़ रहे हैं । युद्ध का दृश्य भयानक
होता है । पदी गिरता है। द्वितिय अंक समाप्त
अंक तृतिय-दृश्य प्रथम [भयानक वन में पर्यत के नीचे एक शिला पर अंजना बच्चे सहित लेटी हुई है। बसन्तमाला उसके
पैर दबा रही है।] बसन्तमाला-~सखी, कर्मों की बड़ी विचित्र गती है। चारण मुनि ने बताया कि तुमने पूर्व भर में जिन प्रतिमा का