________________
भारत के प्राचीन जैन तीर्थ
वर्धमानपुर की पहचान वर्दवान से की जा सकती है ।
पुण्ड्रवर्धन उत्तरी बंगाल का हिस्मा था। पुण्डवद्धणिया जैन श्रमणों की शाखा थी । यहाँ गायों को खाने के लिए पौंडे दिये जाते थे; यहाँ की गायें मरखनी होती थीं । वरेन्द्र पुण्ड्रवर्धन का प्रमुख नगर था । हुअन सांग ने यहाँ दिगम्बर निर्गन्थों के पाये जाने का उल्लेख किया है।
पुण्ड्रवर्धन की पहचान बोगरा जिले के महास्थान नामक प्रदेश से की जाती है । यह उत्तरापथ के पुण्ड्रवर्धन से भिन्न है ।
खामलिजिया ( या कोमलीया) जैन श्रमणों की शाखा थी।
कोमला की पहचान पूर्वीय बङ्गाल में चटगाँव जिले के कोमिल्ला नामक स्थान से की जा सकती है।
५: बरमा सुवर्णभूमि ( वरमा ) में जैन श्रमणों ने विहार किया था । जैन ग्रन्थों से पता लगता है कि प्राचार्य कालक उजयिनी से सुवर्णभूमि जाकर सागरखमण सं मिले । इससे पता लगता है कि जैन श्रमणों का यहाँ प्रवेश हुअा था । मुवर्णभूमि व्यापार का बड़ा केन्द्र था।
(
३४
)
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com