Book Title: Agam 18 Upang 07 Jambudveep Pragnapti Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
8555555555555555555555555555555555555 म. ९६. [प्र. ] भगवन् ! जम्बूद्वीप में महाहिमवान् नामक वर्षधर पर्वत कहाँ है ?
[उ. ] गौतम ! हरिवर्ष क्षेत्र के दक्षिण में, हैमवत क्षेत्र के उत्तर में, पूर्वी लवणसमुद्र के पश्चिम में तथा पश्चिमी लवणसमुद्र के पूर्व में जम्बूद्वीप के अन्तर्गत महाहिमवान् नामक वर्षधर पर्वत है।
वह पर्वत पूर्व-पश्चिम लम्बा तथा उत्तर-दक्षिण चौड़ा है। वह पलँग का-सा आकार लिए हुए है। , वह दो ओर से अपने पूर्वी किनारे से पूर्वी लवणसमुद्र का और पश्चिमी किनारे से पश्चिमी लवणसमुद्र
का स्पर्श करता है। वह दो सौ योजन ऊँचा है, ५० योजन जमीन में गहरा है। वह ४,२१०३९ योजन के चौड़ा है।
उसकी बाहा पूर्व-पश्चिम ९,२७६९५ योजन लम्बी है।
उत्तर में उसकी जीवा पूर्व-पश्चिम लम्बी है। वह भी अपने पूर्वी किनारे से पूर्वी लवणसमुद्र का # तथा पश्चिमी किनारे से पश्चिमी लवणसमुद्र का स्पर्श करती है। वह कुछ अधिक ५३,९३१६ योजन म लम्बी है। # दक्षिण में उसका धनुपृष्ठ है, जिसकी परिधि ५७,२९३१९ योजन है। वह रुचक-सदृश आकार लिए
हुए है, सर्वथा रत्नमय है, स्वच्छ है। अपने दोनों ओर वह दो पद्मवरवेदिकाओं तथा दो वनखण्डों से # घिरा हुआ है। के महाहिमवान् वर्षधर पर्वत के ऊपर अत्यन्त समतल रमणीय भूमिभाग है। वह विविध प्रकार के पंचरंगे रत्नों तथा तृण वनस्पतियों से सुशोभित है। वहाँ देव-देवियाँ निवास करते हैं।
96. [Q.] Reverend Sir ! Where is Maha-Himavan Varshadhar mountain in Jambu continent ?
(Ans.) Gautam ! In Jambu continent, there is Maha-Himavan Varshadhar mountain. It is in the south of Harivarsh region, in the north of Haimavat region, in the west of eastern salty ocean and in the east of western salty ocean.
That mountain is long in east-west direction and is wide in northsouth direction. It is bed-like in shape. It touches eastern salty ocean from i the eastern end and western salty ocean from the western end. It is 200
yojan high and 50 yojan deep. It is 4,210 yojan and ten-nineteenth of a yojan wide. ___Its ridge is 9,227 and nine and a half by nineteen yojan long in eastwest direction.
Its edge in the north is long in east-west direction. That edge also i touches eastern salty ocean with its eastern end. It is a little more than i 53,931 yojan and six-nineteenth of a yojan long.
नामनामानामा मागगगगगगगा1111111hhhh卐卐म
听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听四
Irir Irrir
IPIP
| चतुर्थ वक्षस्कार
(281)
Fourth Chapter
195555555555555
55555555)))))
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org