________________
143
आध्यात्मिक पूजन- विधान संग्रह
आपको जग से वैराग्य जब था हुआ, देव लोकान्तिकों ने सुमोदन किया || परम उल्लास से नाथ संयम धरा,
घातिया घात कर ज्ञान केवल वरा । जग को दर्शाय ध्रुव शुद्ध परमात्मा,
हो गये आप निष्कर्म सिद्धात्मा ॥ भाव पंचम परम पारिणामिक महा,
करके आराधना आप शिवपद लहा । धन्य हो ! धन्य हो !! परम उपकारी हो,
भावमय वंदना देव ! अविकारी हो ।। ध्याऊँ निज देव को पाऊँ जिनदेव पद,
इन्द्र चक्री के पद जिसके सन्मुख अपद । कामना वासना अन्य कुछ ना रही,
सहज कृत-कृत्य ज्ञायक रहूँगा सही ॥ (छन्द-घत्ता)
जय विमल जिनेशं, हरत कलेशं नमत सुरेशं सुखकारी । जो पूजें ध्यावें, मोह नशावें, पावें पद मंगलकारी ॥ ॐ ह्रीं श्री विमलनाथजिनेन्द्राय अनर्घ्यपदप्राप्तये जयमालाऽर्घ्यं निर्व. स्वाहा । (छन्द - अडिल्ल)
जयवन्तो जिनराज, जगत में नित्य ही ।
तुम प्रसाद भवि पावें, बोधि समाधि ही ॥ वीतराग जिनधर्म सु, मंगलकार है।
भाव सहित जे धरे, लहे भव पार है । ॥ पुष्पांजलिं क्षिपामि ॥
राग के समय भी ज्ञान राग से भिन्न रहता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org