Book Title: Vardhaman Tap Mahima Yane Shrichand Kevali Charitram Part 02
Author(s): Siddharshi Gani
Publisher: Sthanakvasi Jain Karyalay
View full book text
________________ * 22 10 कर गये / वीरमती पुत्र, मंत्री आदि सहित कुन्डलपुर नगर जाते हुए क्रमशः महेन्द्रपुर नगर में आई। वहां के राजा में जब सुना तो उन सबको राज सभा में बुलाकर उनसे सारा वृतांत सुना / सुलोचना पौर चन्द्रलेखां दोनों के सम्बन्ध बहनों जसे हो गये / सब को बहुत आनन्द हुआ / इतने में ही एक भाट कुन्डलपुर नगर की तरफ से होकर भाया था, वह श्रीचन्द्र के गुण गाने लगा। .. ., . .. - जिसने राधावेध में विजय प्राप्त की, तिलंकमंजरी ने जिसे परमाला पहनाई, सिंहपुर के राजा की पद्मिनी पुत्री से जिसकी शादी हुई जो प्रतापसिंह राजा का पुत्र है जिसका कुडलपुर में वास स्थान है इत्यादिः तरह 2 के उसने श्लोक बोले / राजा के पुत्र ऐसे श्रीचन्द्र का चरित्र सुन कर सबको बहुत प्रानन्दः हुआ। सुलोचना द्वारा राजा ने आग्रह पूर्वक वीरमती को यहीं रहने का कहलाया परन्तु वे नहीं रहे __ मोर कुन्डलपुर के लिये प्रस्थान कर गये। ........... उघर मागे जाते हुए श्रीचन्द्र ने नगर के बाहर तंबू, घोड़े, हाथी, रथ तथा सुन्दर 2 वेष वाले सैनिकों को देखा / वहां दान दिया नाते देख श्रीचन्द्र ने किसी व्यक्ति से पूछा 'ये सब क्या हो रहा है ?? उसने कहा हे बटुक.! यह कपिलपुर नगर है। यहां के राजा का नाम जितशत्रु है उसके प्रीतिमती नाम की पटरानी है और वह रतिरानी की बहन होती है / उनका पुत्र कनकरथ मित्रों के साथ सभी राधावेध का अनुकरण कर रहा है। एक समय गायकों में शिरोमणी वीणारव ने कभी भी नहीं सुना हुआ श्रीचन्द्र राजा का चरित्र सुनाया। यह सुनकर P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust