Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tika Tatha Hindi Vivechanamrut Part 07 08
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti
View full book text
________________
२० ] श्रीतत्त्वार्थाधिगमसूत्रे
[ ८१० * सूत्रार्थ-मोहनीय कर्म के उत्तरभेद दर्शनमोहनीय, चारित्रमोहनीय, कषायवेदनीय और नोकषायवेदनीय के क्रम से तीन, दो, सोलह और नौ भेद हैं।
जैसे-सम्यक्त्व, मिथ्यात्व, तदुभय सम्यक्त्वमिथ्यात्व दर्शनमोहनीय कर्म के भेद हैं। चारित्रमोहनीय के कषायवेदनीय और नोकषायवेदनीय। कषायचारित्रमोहनीय के क्रोध, मान, माया और लोभ ये प्रत्येक अनन्तानुबन्धी, अप्रत्याख्यानावरणी, प्रत्याख्यानावरणी तथा संज्वलनरूप से चार-चार प्रकार होने से सोलह भेद हैं ।
हास्य, रति, परति, शोक, भय, जुगुप्सा, स्त्रीवेद, पुरुषवेद, नपुसकवेद ये नौ नोकषाय के भेद होते हैं ।। ८-१० ।।
+ विवेचनामृत ॥ * मोहनीय कर्म के मुख्य दो भेव हैं-(१) दर्शनमोहनीय तथा (२) चारित्र मोहनीय ।
* दर्शन मोहनीय के तीन भेद हैं-(१) सम्यक्त्वमोहनीय, (२) मिथ्यात्व मोहनीय, (३) मिश्रमोहनीय ।
* चारित्रमोहनीय के दो भेद हैं- (१) कषायमोहनीय, (२) नोकषाय मोहनीय ।
* कषाय मोहनीय के मुख्य चार भेद हैं-(१) क्रोध, (२) मान, (३) माया, (४) लोभ ।
* क्रोधादिक प्रत्येक कषाय के अनन्तानुबन्धी, अप्रत्याख्यान, प्रत्याख्याना तथा संज्वलन इस प्रकार चार-चार भेद होने से कषाय के कुल सोलह (१६) भेद हैं ।
(१) अनन्तानुबन्धी क्रोध, मान, माया, लोभ । (२) अप्रत्याख्यान क्रोध, मान, माया, लोभ । (३) प्रत्याख्याना क्रोध, मान, माया, लोभ । (४) संज्वलन क्रोध, मान, माया, लोभ ।
* नोकषाय मोहनीय के नौ भेद हैं-हास्य, रति, अरति, भय, शोक, जुगुप्सा, स्त्रीवेद, पुरुषवेद, नपुसक वेद ।
[ शास्त्र में हास्यादिक छह कर्मों की 'हास्यषट्क संज्ञा' तथा स्त्रीवेदादिक तीन वेद की 'वेदत्रिक संज्ञा' कहने में प्राई है। ]
इस प्रकार मोहनीय कर्म प्रकृति के कुल अट्ठाईस [२८] भेद हैं ।