Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tika Tatha Hindi Vivechanamrut Part 07 08
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti
View full book text
________________
( ४ )
XKAR
* जैनधर्म है मेरा *
[१] सम्यग् दर्शन - ज्ञान - चरित का विहँसे जहाँ सवेरा,
'जैनधर्म' है मेरा वह 'जैनधर्म' है मेरा
वह
सत्य अहिंसा दयाधर्म का , नित्य जहाँ पर डेरा , वह 'जनधर्म' है मेरा , वह 'जैनधर्म' - है... मेरा ॥ अतुलनीय है शक्ति अहिंसा , दयाधर्म है। प्रतिभारी , गुणिजन गाते जिसकी गरिमा , नित नूतनता है न्यारी ॥ वन्दन अभिनन्दन मैं करता , बनकर . जिसका चेरा , वह 'जैनधर्म' है मेरा , वह 'जनधर्म' है मेरा ॥
[ ३] पल - पल जपते भक्त सुहाने , वीर जिनेश्वर माला , कष्ट मिठे पल भर में उनका , जिनका 'जिन' रखवाला । दो ऐसा वरदान 'जिनेश्वर' ! मि जनम का फेरा , वह 'जनधर्म' है 'मेरावह 'जैनधर्म' है मेरा ॥