Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ तत्त्वार्थ सूत्र ऽसिद्धत्व-लेश्याश्चतुश्चतुस्त्र्येकैकैकैकषभेदाः ॥ ६ ॥ अर्थ - औदयिक भाव के इक्कीस भेद होते हैं - चार गति, चार कषाय, तीन लिंग, मिथ्यात्व, अज्ञान, असंयम, असिद्धत्व और छः लेश्या । जीव- भव्या- ऽभव्यत्वादीनि च ॥७॥ अर्थ - जीवत्व, भव्यत्व और अभव्यत्व ये तीन तथा अन्य भी पारिणामिक भाव हैं । उपयोगो लक्षणम् ॥८॥ अर्थ - जीव का लक्षण उपयोग है । सद्विविधो ऽष्ट- चतु- र्भेदः ॥९॥ अर्थ - वह उपयोग दो प्रकार का है - ज्ञानोपयोग और दर्शनोपयोग, ज्ञानोपयोग आठ प्रकार का और दर्शनोपयोग चार प्रकार का है । संसारिणो मुक्ताश्च ॥१०॥ अर्थ - जीव के दो भेद होते हैं, संसारी और मुक्त । समनस्का-ऽमनस्काः ॥११॥ अर्थ - संसारी जीव दो प्रकार के होते हैं, मन सहित और मन रहित । संसारिणस्त्रस-स्थावराः ॥१२॥ अर्थ - पुनः संसारी जीवों के दो भेद हैं, त्रस और स्थावर । पृथिव्यम्बु- वनस्पतयः स्थावराः ॥ १३ ॥ अर्थ - पृथ्वीकाय, अपकाय, वनस्पतिकाय ये तीन —

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62