Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ ३० न जघन्य - गुणानाम् ॥३३॥ अर्थ - जघन्य गुणों वाले पुद्गलों का परस्पर बंध नहीं होता है। तत्त्वार्थ सूत्र गुण-साम्ये सदृशानाम् ॥३४॥ अर्थ- गुणों की समानता होने पर सदृश पुद्गलों का पारस्परिक बंध नहीं होता है । द्वयधिकाऽऽदि-गुणानां तु ॥ ३५॥ अर्थ - दो या दो से अधिक अंशों में गुणों की भिन्नता होने पर पुद्गलों का पारस्परिक बंध होता है । बन्धे समाऽधिकौ पारिणामिकौ ॥ ३६ ॥ अर्थ - बन्ध के समय, सम और अधिक गुण क्रमशः सम और हीन गुण को अपने रूप में परिणमन करानेवाले होते हैं । गुण- पर्यायवद् द्रव्यम् ॥३७॥ अर्थ - द्रव्य गुण और पर्याय वाला होता है । कालश्चेत्येके ॥३८॥ अर्थ - कुछ आचार्य काल को भी द्रव्य रूप मानते हैं । सो - ऽनन्तसमयः ॥३९॥ अर्थ - वह (काल) अनन्त समय वाला है । द्रव्याश्रया निर्गुणा गुणाः ॥ ४० ॥ अर्थ - जो द्रव्य में सदा रहें और स्वयं गुणों से रहित हों, वे गुण कहलाते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62