Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ तत्त्वार्थ सूत्र ५५ आज्ञा-ऽपाय-विपाक-संस्थान-विचयायधर्म मप्रमत्त संयतस्य ॥३७॥ अर्थ - आज्ञा, अपाय, विपाक और संस्थान इनका विचार करने के लिए चित्त को एकाग्र करना धर्मध्यान है जो अप्रमत्तसंयत को होता है । उपशांत-क्षीणकषाययोश्च ॥ ३८ ॥ अर्थ - उपशांत कषाय और क्षीणकषाय गुणस्थान वाले जीवों को भी धर्मध्यान सम्भव है । — शुक्ले चाद्ये पूर्वविदः ॥३९॥ अर्थ - प्रारम्भ के दो शुक्ल ध्यान उपशांत मोह और क्षीणमोह गुणस्थानों में होते हैं। ये दोनों शुक्ल ध्यान पूर्वधर को होते हैं । परे केवलिनः ॥४०॥ अर्थ - अगले दो शुक्लध्यान केवलियों को होते हैं । पृथक्त्वैकत्ववितर्क-सूक्ष्मक्रिया - ऽप्रतिपातिव्युपरत क्रियाऽनिवृत्तीनि ॥४१॥ अर्थ- शुक्लध्यान के चार भेद हैं- पृथक्त्ववितर्क (सविचार), एकत्व वितर्क (अविचार), सूक्ष्मक्रिया अप्रतिपाति और व्युपरत क्रिया - अनिवृत्ति । तत्त्र्येक-काययोगा- योगानाम् ॥४२॥ - अर्थ- शुक्लध्यान के चार भेद क्रमशः तीन योगवाले को, एक योगवाले को, काय योगवाले को और योगरहित को होते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62