Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 48
________________ तत्त्वार्थ सूत्र ४७ नाम और गोत्र कर्म की उत्कृष्ट स्थिति बीस कोटाकोटि सागरोपम है । आयु कर्म की उत्कृष्ट स्थिति तैंतीस सागरोपम है । वेदनीय कर्म की जघन्य स्थिति बारह मुहूर्त है । नाम और गोत्र की जघन्य स्थिति आठ मुहूर्त है । शेष पाँच कर्मों की (ज्ञानावरणीय, दर्शनावरणीय, मोहनीय, आयुष्य और अंतराय ) जघन्य स्थिति अंतर्मुहूर्त है । विपाको - ऽनुभावः ॥२२॥ अर्थ - विपाक अर्थात् विविध प्रकार के फल देने की शक्ति को ही अनुभाव (रस) कहते हैं । स यथानाम ॥२३॥ अर्थ - वह अनुभाव उन-उन प्रकृतियों के नाम के अनुसार ही होता है । ततश्च निर्जरा ॥ २४ ॥ अर्थ - विपाक हो जाने के बाद उन कर्मों की निर्जरा हो जाती है। नाम-प्रत्ययाः सर्वतो योगविशेषात् सूक्ष्मैक क्षेत्राऽवगाढ-स्थिताः सर्वात्मप्रदेशेष्व नन्तानन्त-प्रदेशाः ॥२५॥ अर्थ - नाम अर्थात् कर्मप्रकृतियों के कारण और सभी

Loading...

Page Navigation
1 ... 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62