Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ तत्त्वार्थ सूत्र अर्थ - इन क्षेत्रों का विभाजन करनेवाले छ: वर्षधर पर्वत हैं - हिमवान्, महाहिमवान्, निषध, नील, रूक्मी और शिखरी, जो पूर्व से पश्चिम तक फैले हुए हैं। द्वि-र्धातकी खण्डे ॥१२॥ अर्थ - धातकी खण्ड में क्षेत्र और पर्वत जम्बूद्वीप से दुगुने हैं। पुष्करार्धे च ॥१३॥ अर्थ - पुष्करवरार्द्धद्वीप में भी (घातकीखण्ड द्वीप के समान) उतने ही क्षेत्र और पर्वत हैं । प्राग्मानुषोत्तरान्मनुष्याः ॥१४॥ अर्थ - मानुषोत्तर पर्वत के पहले तक ही मनुष्य हैं। आर्या म्लेच्छाश्च ॥१५॥ अर्थ - मनुष्य दो प्रकार के हैं १. आर्य और २. म्लेच्छ । भरतैरावत-विदेहाः कर्मभूमयो-ऽन्यत्र देवकुरूत्तरकुरूभ्यः ॥१६॥ अर्थ - देवकुरू और उत्तरकुरू के सिवा, भरत, ऐरावत और विदेह ये सब कर्मभूमियाँ है । नृस्थिती परापरेत्रि-पल्योपमाऽन्तर्मुहूर्ते ॥१८॥ अर्थ - मनुष्य की उत्कृष्ट आयु तीन पल्योपम और जघन्य अन्तर्मुहूर्त होती है। तिर्यग्योनीनां च ॥१९॥ अर्थ - तिर्यंचों की भी आयु इतनी ही होती है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62