Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ तत्त्वार्थ सूत्र अर्थ - ज्योतिष्क देवों के पाँच भेद हैं - सूर्य, चन्द्र, ग्रह, नक्षत्र और प्रकीर्ण तारे।। मेरूप्रदक्षिणा नित्यगतयो नृलोके ॥१४॥ अर्थ - उक्त पाँचों ज्योतिष्क देव मनुष्य लोक में हमेशा गतिशील रहते हुए मेरूपर्वत की प्रदक्षिणा करते हैं। तत्कृतः कालविभागः ॥१५॥ अर्थ - उन (गतिशील ज्योतिष्कों) के द्वारा काल का विभाग हुआ है। बहि-रवस्थिता ॥१६॥ अर्थ-मनुष्य लोक के बाहर के ज्योतिष्क देव स्थिर होते हैं। वैमानिकाः ॥१७॥ अर्थ – विमानों में रहने वाले देव वैमानिक हैं। कल्पोपन्नाः कल्पातीताश्च ॥१८॥ अर्थ - वैमानिक देव दो प्रकार के हैं - १. कल्पोपपन्न और २. कल्पातीत । उपर्युपरि ॥१९॥ अर्थ – समस्त वैमानिक देव एक साथ न रहते हुए एक-दूसरे के ऊपर ऊपर स्थित हैं। सौधर्मेशान-सनत्कुमार-माहेन्द्र-ब्रह्मलोक-लान्तकमहाशुक्र-सहसारेष्वानत-प्राणतयो-रारणा-च्युतयोनवसुप्रैवेयकेषु-विजय-वैजयन्त-जयन्ता-ऽपराजितेषु सर्वार्थसिद्धे च ॥२०॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62