Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ १० स्थावर जीव हैं। तेजो- वायू द्वीन्द्रियादयश्च त्रसाः ॥१४॥ अर्थ - तेउकाय, वायुकाय, बेइन्द्रिय, तेइन्द्रिय, चउरिन्द्रिय तथा पंचेन्द्रिय त्रस जीव होते हैं । पंचेन्द्रियाणि ॥ १५ ॥ अर्थ – इन्द्रियाँ पाँच प्रकार की होती हैं । तत्त्वार्थ सूत्र द्विविधानि ॥ १६ ॥ अर्थ - ये पाँचों इन्द्रियाँ दो प्रकार की होती हैं । निर्वृत्युपकरणे द्रव्येन्द्रियम् ॥१७॥ अर्थ - द्रव्येन्द्रिय के दो प्रकार हैं, निर्वृत्ति और उपकरण । लब्ध्युपयोगी भावेन्द्रियम् ॥१८॥ अर्थ - भावेन्द्रिय के दो प्रकार हैं, लब्धि और उपयोग उपयोगः स्पर्शादिषु ॥१९॥ अर्थ – उपयोग स्पर्शादि विषयों में होता है । स्पर्शन- रसन- घ्राण-चक्षुः - श्रोत्राणि ॥२०॥ अर्थ - स्पर्शन, रसन, घ्राण, चक्षु और श्रोत्र ये पाँच इन्द्रियाँ हैं । स्पर्श-रस- गन्ध-वर्ण- शब्दास्तेषाम् अर्थाः ॥ २१ ॥ अर्थ - स्पर्श, रस, गंध, वर्ण और शब्द ये क्रमशः इन विषयों को ग्रहण करती हैं । श्रुत-मनिन्द्रियस्य ॥२२॥ अर्थ - श्रुत मन का विषय है । -

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62