Book Title: Tattvartha Sutra
Author(s): Umaswati, Umaswami, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ तत्त्वार्थ सूत्र वैक्रिय-मौपपातिकम् ॥४७॥ अर्थ – उपपात जन्म लेने वाले जीवों का वैक्रिय शरीर होता है। लब्धि-प्रत्ययं च ॥४८॥ अर्थ - यह लब्धि रूप से भी होता है। शुभं विशुद्ध-मव्याघातिचाऽऽहारकं चतुर्दशपूर्वधरस्यैव ॥४९॥ अर्थ - आहारक शरीर शुभ, विशुद्ध, बाधा रहित और वह चौदह पूर्वधारी को ही होता है । नारक-सम्मूच्छिनो नपुंसकानि ॥५०॥ अर्थ - नारकी और सम्मूच्छिम जीव नपुंसक ही होते हैं। न देवाः ॥५१॥ अर्थ - देव नपुंसक नहीं होते। औपपातिक-चरमदेहोत्तम-पुरूषा-ऽसंख्येयवर्षायुषोऽनपवायुषः ॥५२॥ अर्थ - उपपात जन्मवाले, चरमशरीरी, उत्तमदेहवाले और असंख्यात वर्ष की आयुवाले जीव अनपवर्तनीय आयुवाले होते हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62