________________
दंतणविहि
फलविहि
अब्भंगणविहि
उवणविहि
मज्जणविहि
वत्थविहि
विलेवणविहि
पुप्फविहि आभरणविहि
धूवविहि
पेज्जविहि
भक्खणविहि
ओदणविहि
सूपविहि
विगविहि
सागविहि
महुरविहि
जीमणविहि
पाणियविहि
मुखवासविहि
वाहणविहि
उवाणहविहि
सयणविहि
सचित्तविहि
दाँतोन के प्रकार । (मंजन)
फल के प्रकार ।
मर्दन के तेल के प्रकार ।
उबटन, पीठी आदि करने की मर्यादा ।
स्नान संख्या एवं जल का प्रमाण ।
वस्त्र पहनने योग्य कपडे।
विलेपन (लेप) चन्दन आदि ।
फूल, फूलमाला आदि ।
आभूषण अँगूठी आदि ।
धूप, अगर, तगर आदि । देव, दूस
आदि पदार्थों की मर्यादा । मिठाई आदि ।
पकाये हुए चावल आदि।
मूँग, चने की दाल आदि ।
दूध, दही, मट्ठा आदि ।
शाक, सब्जी आदि ।
मधुर फल आदि ।
रोटी, पुड़ी, रायता, बड़ा, पकोड़ी आदि ।
जीने के द्रव्यों के प्रकार का प्रमाण ।
पीने योग्य पानी ।
लौंग, सुपारी आदि ।
वाहन (घोड़ा, मोटर आदि) ।
जूते, मोजे आदि ।
सोने-बैठने योग्य पलंग, कुर्सी आदि। जीव सहित वस्तु जैसे नमक आदि ।
{71} श्रावक सामायिक प्रतिक्रमण सूत्र