Book Title: Satsadhu Smaran Mangal Path
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 47
________________ C++ @+S++ ++ ++ ++OO++OO++20+100++ ++ ++ ++ ++ ++ सत्साधु-स्मरण-मंगलपाठ a++SC++C++00++20++ ++++ ++ ++ ++ ++++ है (बलाकपिच्छाचार्यके बाद) श्रीसमन्तभद्र 'जिनशासनके 1 प्रणेता' हुए हैं, वे भद्रमूर्ति थे और उनके वचनरूपी वज्रके कठोर पातसे प्रतिवादी-रूपी पर्वत चूर-चूर हो गये थे-कोई भी प्रतिवादी उनके सामने नहीं ठहरता था।' समन्तभद्रादिकवीन्द्रभास्वतां स्फुरन्ति यत्राऽमलसूक्तिरश्मयः। व्रजन्ति खद्योतवदेव हास्यतां न तत्र किं ज्ञानलवोद्धता जनाः। --ज्ञानाणवे, श्रीशुभचन्द्राचार्यः 'श्रीसमन्तभद्र-जैसे कवीन्द्र-सूर्योकी जहाँ निर्मल सूक्ति रूपकिरणे स्फुरायमान होरही हैं वहाँ वे लोग खद्योत-जुगनूकी | तरह हँसीको ही प्राप्त होते हैं जो थोड़ेसे ज्ञानको पाकर उद्धत हैं-कविता (नूतन सन्दर्भकी रचना) करके गर्व करने लगते हैं।' ५ समन्तभद्र-प्रवचननित्यायेकान्तगर्तप्रपतनविवशान्प्राणिनोऽनर्थसार्थादुद्धर्तुं नेतुमुच्चैः पदममलमलं मंगलानामलंध्यम् । स्याद्वाद-न्यायवर्त्म प्रथयदवितथार्थं वचः स्वामिनोऽदः प्रेक्षावत्वात्प्रवृत्तं जयतु विघटिताऽशेषमिथ्याप्रवादम् ॥ -अष्टसहस्रयां, विद्यानन्दाचार्यः 'स्वामी समन्तभद्रका वह निर्दोष प्रवचन जयवन्त हो--अपने है प्रभावसे लोकहृदयोंको प्रभावित करे- जो नित्यादि एकान्त गोंमें-वस्तु कूटस्थवत् सर्वथा नित्य ही है अथवा क्षण-क्षणमें 20 * निरन्वय विनाशरूप सर्वथा क्षणिक ही है, इस प्रकारकी मान्य• तारूपी एकान्त खड्डों में पड़ने के लिये विवश हुए प्राणियोंको &++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++S ++ ++ ++ C++26++ ++ ++ ++ ++ C++Ge++ ++ ++OR ++20++2

Loading...

Page Navigation
1 ... 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94