Book Title: Satsadhu Smaran Mangal Path
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ ++ ++ ४४ प्रकीर्णक-पुस्तकमाला aree++ ++ ++ ++ ++++ ++ ++ ++ ++S++g है आप्तमार्गके दो तत्त्व-हेयतत्त्व, उपादेयतत्त्व अथवा उपेयतत्त्व और उपायतत्त्व-जिसके विषय हैं, जो पापहरणरूप आभूषण और वाग्विलासरूप वस्त्रको धारण करनेवाली है। साथ ही, श्रीसाधिका, बुद्धि-वर्धिका और सर्वसुख-दायिका है, उस नागराजपूजित समन्तभद्रभारतीकी मैं स्तुति करता हूँ।' ++ ++20++00++C++ ++ ++ ++ ++2C++ ++ ++ S++ ++ ++ ६ समन्तभद्र-शासन लक्ष्मीभृत्परमं निरुक्तिनिरतं निर्वाणसौख्यप्रदं कुज्ञानातपवारणाय विधृतं छत्रं यथा भासुरम् । संज्ञानर्नययुक्तिमौक्तिकफलैः संशोभमानं परं वन्दे तद्धतकालदोषममलं सामन्तभद्रं मतम् ॥ --देवागमवृत्तौ, श्रीवसुनन्दिसूरिः 'श्रीसमन्तभद्रके उस निर्दोष मतकी-मैं वन्दना करता हूँउसे श्रद्धा और गुणज्ञता-पूर्वक प्रणामाञ्जलि अर्पण करता हूँहूँ जो श्रीसम्पन्न है, उत्कृष्ट है, निरुक्ति-परायण है-व्युत्पत्ति विहीन शब्दोंके प्रयोगसे रहित है-, मिथ्याज्ञानरूपी अातापको मिटाने के लिये विधिपूर्वक धारण किये हुए देदीप्यमान छत्रके समान है, सम्यग्ज्ञानों-सुनयों तथा सुयुक्तियोंरूपी मुक्ताफलोंसे परम सुशोभित है, निर्वाण-सौख्यका प्रदाता है और जिसने काल दोषको ही नष्ट कर दिया था अर्थात् स्वामी समन्तभद्रमुनिके * प्रभावशाली शासनकालमें यह मालूम नहीं होता था कि आजकल कलिकाल बीत रहा है।' ++OO++OC++ ++ ++ ++OO++ ++ ++ C++OO ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ _++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++ ++

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94