________________
के मन में भविष्यकाल जानने की इच्छा रहती हो, वे एक बार इस ग्रन्थ का स्वाध्याय जरूर करें। प्रलयकाल का वर्णन, उसकी स्थिति और अन्तिम मुनि, आर्यिका श्रावक, श्राविका आदि का परिचय इस ग्रन्थ में मिलता है।
वर्तमाल काल के ही नहीं, भविष्य काल के 24 तीर्थंकरों और शलाकापुरुषों का परिचय भी इस ग्रन्थ में मिलता है।
वास्तव में यह ग्रन्थ, 'कुबेर का खजाना' है । इस कुबेर के खजाने में से अनमोल मोती श्रावकों को चुनना है।
महापुराण (आदिपुराण और उत्तरपुराण) :: 31