________________
vrrrrr परीषह-जयी:-*--**-*-* धारदार तलवार को ऊपर उठाकर भरपूर जोर लगा कर वारिषेण की झुकी हुई गर्दन पर प्रहार किया । लोगों की आँखें इस प्रहार को देख न सकी । भय से बन्द हो गईं । एक क्षण के लिए लोगो के हृदय की धड़कने ही रुक गई । लेकिन आश्चर्य कि तलवार का जोरदार आघात भी वारिषेण की गर्दन को काटना तो दूर ,एक साधारण खरोंच भी न कर सका | गर्दन में फूलों की माला दमक उठी। जल्लाद ने दांतो तले अंगुली दबा ली । और सारी जनता में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई । वारिषेण अभी भी भगवान का स्मरण कर शान्तचित्त, सर झुकाये खड़े थे।
हम तो पहले से ही कहते थे कि कुमार निर्दोष हैं | जरूर यह किसी की चाल है।" जो लोग कुमार को निर्दोष मान रहे थे वे अपने अनुमान की सत्यता सिद्ध कर रहे थे।
__ चारों ओर कुमार वारिषेण का जय-जयकार हो रहा था । प्रजा उनके दर्शनों को उमड़ रही थी । सभी लोग यही भाव व्यक्त कर रहे थे कि “सच्चाई कभी दब नहीं सकती । अरे यही तो सच्चे साधू के लक्षण हैं । "
“देखो कुमार के मुख पर कितनी शांति और नम्रता है | "
“हे कुमार तुम धन्य हो । तुम्हारी एवं तुम्हारें चरित्र की जितनी प्रशंसा की जाये कम है । "
“हे कुमार तुम सच्चे जिनभक्त हो । पवित्र हो । "
इस प्रकार अनेक लोग अनेक उत्तम विशेषणों से कुमार की प्रशंसा और स्तुति कर रहे थे ।
यह समाचार जब महाराज श्रेणिक और रानी चेलनी ने सुना तो प्रसन्नता से भर उठे । रानी चेलनी तो राजघराने के समस्त नियमों-बन्धनों को तोड़ कर वधस्तंभ की ओर दौड़ी । उनके पीछे दास-दासी ,रक्षक भी दौड़े। अरे ! रानी को तो वस्त्र,आभूषण यहाँ तक कि पांव की जूतियाँ पहनने की भी सुध न रही। महाराज भी अपने अनुचरों ,दरबारियों के साथ वधस्तंभ की तरफ गये । महाराज श्रेणिक ने देखा वधस्तंभ पर कुमार वारिषेण मौन ,नतमस्तक प्रसन्न चित्त आँखें बन्द किए खड़े हैं ।जल्लाद उनके चरणों में झुके हैं । अपार जन समूह कुमार की जय-जयकार कर रहा है। __महारानी चेलनी ने दौड़कर कुमार को अपनी बांहों में जकड़ लिया । वे बार-बार उनके मस्तक गालों को चूमने लगीं । अश्रु की धारा बह रही थी ।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org