Book Title: Karmastava
Author(s): Atmanandji Maharaj Jain Pustak Pracharak Mandal
Publisher: Atmanand Jain Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ (२) एक व्यक्ति में बन्धादि-सम्बन्धिनी योग्यता भी सदा एकसी नहीं रहती; क्योकि परिणाम व विचार के बदलते रहने के कारण बन्धादि-विषयक योग्यता भी प्रत्तिसमय बदला करती है। अतएव प्रात्मदर्शी शास्त्रकारों ने देहधारी जीवों के १४ वर्ग किये हैं। यह वर्गीकरण, उनकी प्राभ्यन्तर शुद्धिकी उत्क्रान्ति-अपंक्रान्ति के नाधार पर किया गया है । इसी वर्गीकरण को शास्त्रीय परिभाषा में 'गुणस्थान-क्रम' कहते हैं । गुणस्थान का यह क्रम, ऐसा है कि जिसके १४ विभागों में सभी देहधारी जीवों का समावेश हो जाता है जिससे कि अनन्त देहधारिओं की पन्धादि-सम्बन्धिनी योग्यता को १४ विभागों के द्वारा बतलाना सहज हो. जाता है और एक जीव-व्यक्ति की योग्यता-जो प्रतिसमय बदला करती है-उसका भी प्रदर्शन किसी न किसी विभाग के द्वारा किया जा सकता है । संसारी जीवों की प्रान्तरिक शुद्धि के तरतस भावकी पूरी वैज्ञानिक जाँच करके गुणस्थानक्रम की घटना की गई है । इससे यह बतलाना या समझना. सहज हो गया है कि अमुक प्रकार की आन्तरिक अशुद्धि या शुद्धिवाला जीव, इतनी ही प्रकृतियों के बन्ध का,उदय-उदीरणा का और सत्ता का अधिकारी हो सकता है। इस कर्मः अन्थ में उक्त गुणस्थान क्रम के आधार से ही जीवों की बन्धादि-सम्बन्धिनी योग्यता को बतलाया है । यही इस ग्रन्थ की विषय-वर्णन-शैली है। doo विषय-विभाग। इस ग्रन्थ के विषय के मुख्य चार विभाग है (३) बन्धाधिकार, (२) उदयाधिकार, (३) उदीरणाधिकार और (४), सत्ताधिकार । वन्ध्राधिकार में गुणस्थान:क्रम को लेकर

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 151