Book Title: Karmastava
Author(s): Atmanandji Maharaj Jain Pustak Pracharak Mandal
Publisher: Atmanand Jain Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ ( २६ ) नाठवे गुणस्थान में होकर नवर्वे गुणस्थान को प्राप्त करता है और नववे गुणस्थान में चारित्रमोहनीय कर्म का उपशम शुरू करता है । सब से पहले वह नपुंसकवेद को उपशान्त करता है । इस के बाद स्त्रीवेद को उपशान्त करता है । इसके श्रनन्तर क्रमसे हास्यादि-पट्क को, पुरुषवेद को अप्रत्याख्यानावरण-प्रत्याख्यानावरण- क्रोध-युगल को, सञ्चलन क्रोध को, अप्रत्याख्यानावरण- प्रत्याख्यानावरण- मान-युगल को संज्वलन मान को, श्रप्रत्याख्यानावरण- प्रत्याख्यानावरणमाया- युगल को, संज्वलन माया को और अप्रत्याख्यानावरणप्रत्याख्यानावरण-लोभ- युंगल को नववे गुणस्थान के अन्त तक में उपशान्त करता है । तथा वह संज्वलन लोभ को -दसवे गुणस्थान में उपशान्त करता है ॥१६॥ क्षीणकषायवीतरागछद्मस्थगुणस्थान जिन्हों ने मोहनीय कर्म का सर्वथा क्षय किया है, परन्तु शेष छद्म - ( घाति कर्म) अभी विद्यमान हैं वे क्षीण-कपाय- वीतराग - छद्मस्थ, कहाते हैं और उनका स्वरूप - विशेष क्षीणकपायवतिरागछद्मस्थगुणस्थान कहाता है । बारहवे गुणस्थान के इस नाम में ९ क्षीण-कपाय, २ वीतराग और ३छद्मस्थये तीन विशेषण हैं और ये तीनों विशेषण व्यावर्तक है । क्योंकि " क्षीणकषाय " क्षीणकषाय " इस विशेषण के श्रभाव में ' वीतरागछद्मस्थ इतने नाम से बारहवें गुणस्थान, के अतिरिक्त ग्यारहवे गुणस्थान का भी बोध होता है । और " क्षीणकषाय". इस विशेषण से केवल वारहवे गुणस्थान का ही बोध होता है, क्योंकि ग्यारहवे गुणस्थान में कपाय क्षीण नहीं होते, किन्तु उपशान्त मात्र होते हैं । -

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151